आखिर क्या है लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जिम संचालक का नाता, हमलावरों ने 6 गोलियों से उतारा मौत के घाट
जिम संचालक नादिर शाह के जुड़े हैं लॉरेंस बिश्नोई के रावेलरी गैंग से तार, रोहित गोधारा ले रहा है. रोहित गोधारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली ग्रेटर कैलाश में गुरुवार शाम को कुछ हमलावरों ने 35 वर्षीय जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इन हमलावरों के कनेक्शन जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर से की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह वही गैंगस्टर है, जिसने साल 2022 में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को भी गोलियों से मार गिराया था. उन्हीं आरोपियों से एक आरोपी बताया जा रहा है. वहीं मामले में मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है. नादिर की हत्या उस समय हुई जब वह जिम से बाहर निकले थे. हालांकि घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
बाइक सवारों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ बाइक सवार हमलावर जिम के बाहर आए और ताबतोड़ फायरिंग करना शुरू की. गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हुए. घटनास्थल से पुलिस ने सभी कार्टेज और बुलेट ने अपने कब्जे में लिया है. वहीं पुलिस सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नादिर शाह का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दुशमन गैंग रोहित चौधरी के साथ है. सूत्र ने कहा, "पुलिस व्यक्तिगत दुश्मनी समेत गिरोह प्रतिद्वंद्विता सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है.पुलिस ने बताया कि फिलहाल रोहित चौधरी जेल में बंद है.
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का पोस्ट वायरल
इस घटना से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोधारा ने लेते हुए कहा कि 'राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार जो आज दिल्ली में (नादिर) का मर्डर हुआ है वो हम ने करवाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो हमारे भाई तिहाड़ में समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि व हमारे दुशमनों के मिलके हमारे सारे काम-धंधों में अर्चन कर रहा है. इसलिए हमने मरवाया है'. पोस्ट में आगे लिखा कि जो भी हमारे या फिर हमारे भाई के दुश्मन का साथ देगा उसका अंजाम यही होगा. हमारे जो भी दुश्मन हैं वो त्यार रहे जल्दी ही मुलाकात होगी. Wait& Watch ##GogiMaanGroup## ##KalaRana##