बच्ची से छेड़छाड़, जनता ने कर दिया हिसाब, रेलवे कर्मचारी की पीट-पीटकर ले ली जान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे कर्मचारी ने 11 साल की बच्ची के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की. कर्मचारी की इस हरकत से गुस्साए यात्रियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना दिल्ली जाने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की बताई जा रही है.

Uttar Pradesh News: देश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से जुड़े अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी शख्स की लोगों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. दरअसल दिल्ली जाने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में एक रेलवे कर्मचारी ने लड़की से छेड़छाड़ की. यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जो कि चलती ट्रेन में घटी.
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने रेलवे कर्मचारी प्रशांत कुमार को गलत हरकत के आरोप में कथित तौर पिटाई की. लोग लखनऊ और अस्पताल ले गए. लोगों ने उसे इतना मारा कि उसकी मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया, जब मैं शौचालय गई थी तब मेरी बेटी के साथ यह घटना घटी. जब वह वापस आई तो बेटी ने उसे सारी बात बताई. घटना के बाद गुस्साए यात्रियों और परिवार के सदस्यों ने रेलवे कर्मचारी को बहुत मारा और घंटों उसकी पिटाई की.
अस्पताल पहुंच कर मौत
जानकारी के अनुसार इधर प्रशांत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसी मृत घोषित कर दिया. ऐसा बताया गया कि जीआरपी ने लापरवाही की. करीब 7 घंटे तक अपने साथ प्रशांत को रखा और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. यदि वक्त रहते उसका इलाज हो जाता तो उसकी मौत नहीं होती. वहीं कानपुर सेंट्रल जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि प्रशांत कुमार की उपचार के दौरान मौत हुई है।
सीवान से पकड़ी थी ट्रेन
लड़की का परिवार बिहार के सीवान से ट्रेन में चढ़ा था. जीआरपी के मुताबिक प्रशांत कुमार रात करीब 11.30 बजे ट्रेन के M-1 कोच में यात्रा कर रही लड़की के पास गया. जब उसकी मां टॉयलेट गई थी. इसके बाद उसने लड़की को अपने पास बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. ट्रेन के कानपुर सेंट्रल स्टेशनपर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया.