Begin typing your search...

Nagpur hit-and-run case: बेकाबू कार का कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर, BJP चीफ के बेटे के नाम पर है कार

Nagpur hit-and-run case: महाराष्ट्र में अब तक कई हिट एंड रन का मामला सामने आ चुका है. अब हाल में ही महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड एक ऑडी कार ने नागपुर में कई वाहनों को टक्कर मार दी.

Nagpur hit-and-run case: बेकाबू कार का कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर, BJP चीफ के बेटे के नाम पर है कार
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 10 Sept 2024 11:45 AM

Nagpur hit-and-run case: बेकाबू कार का रोड पर कई वाहनों को टक्कर मारना आम बात हो गई है. महाराष्ट्र के नागपुर से भी ऐसी ही एक घटना की खबर सामने आ रही है. जिसमें एक ऑडी कार ने रविवार देर रात कई वाहनों को टक्कर मार दी. ये कार महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है. घटना के बाद कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि संकेत बावनकुले समेत बाकी तीन लोग मौके से फरार हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के रामदासपेठ इलाके में हुई दुर्घटना के समय दोनों गिरफ्तार आरोपी अर्जुन हवारे और रोनित चिंतनवार नशे में थे. पुलिस के अनुसार, ऑडी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को रात 1 बजे टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी. इस दौरान मोपेड में सवार दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना के समय कार में संकेत बावनकुले समेत कुल पांच लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी धरमपेठ में एक बार से लौट रहे थे.

शिकायतकर्ता ने बताई पूरी कहानी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिकायतकर्ता सोनकांबले ने बताया कि ऑडी ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी. फिर टी-पॉइंट पर ऑडी ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. इसमें सवार लोगों ने ऑडी का पीछा भी किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया. जहां से संकेत बावनकुले सहित तीन सवार भाग गए. लेकिन दो लोगों को वह पकड़ने में कामयाब हो गए. वहां से उन्हें तहसील पुलिस थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबर्डी पुलिस को सौंप दिया गया.

बीजेपी चीफ बावनकुले ने स्वीकारी बात

अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे. सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाद में हावरे और चित्तमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. महाराष्ट्र बीजेपी चीफ बावनकुले ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है.

India
अगला लेख