लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे दे रहा है इंटरव्यू?, कोर्ट के सवाल पर अटॉर्नी जनरल को आया पसीना
लॉरेंस बिश्वोई ने जेल में रहते हुए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. अब इसको लेकर पंजाब हाईकोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को फटकार लगाई है. साोथ ही सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है.

Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में रहते हुए एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था. इसके बाद काफी बवाल मचा कि जेल में होते हुए साक्षात्कार कैसे संभव है. अब इस मामले में पंजाब हाईकोर्ट ने पंजाब के एडवोकेट अटॉर्नी जनरल को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने इस मामले को संभालने के तरीके पर असंतोष जताया. अदालत ने राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव को तलब किया है और दोपहर 2 बजे तक पेश होने को कहा है. पंजाब हाईकोर्ट ने कहा कि हमें जेल से लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले पर और स्पष्टीकरण चाहिए. कोर्ट ने साक्षात्कार की अनुमति देने में राज्य अधिकारियों की भागीदारी के मामले में भी निराशा जाहिर कर जवाब मांगा है.
HC ने पंजाब सरकार को लगाई थी फटकार
इससे पहले पंजाब हाईकोर्ट ने 7 सितंबर को लॉरेंस बिश्नोई साक्षात्कार मामले में पंजाब सरकार को लताड़ा था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जेलों में जैमर लगाने के मामले में सरकार से जवाब मांगा. राज्य सरकार ने कहा, जेलों में जैमर सुरक्षा के लिए करीब 600 करोड़ खर्च आएगा. इसलिए हमें फंड की व्यवस्था में समय लगेगा. फिलहाल राज्य की 15 जेलों में लो पावर्ड जैमर लगाए गए हैं.
कोर्ट ने कहा जेल में मोबाइल जाए ही नहीं ऐसी कोई व्यवस्था क्यों नहीं की जा सकती. दूसरे राज्यों में जेल ब्रेक या जेल में मोबाइल का प्रयोग करने की घटना में कमी आई है फिर यहां क्यों नहीं? कोर्ट ने 12 सितंबर यानी आज तक के लिए राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था.
साइबर ठगी के मामले में और बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने वाराणसी के साड़ी कारोबारी से निवेश के नाम पर साइबर ठगी के केस में सरगना समेत चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गैंग का लीडर इंटरनेशनल हैकर बताया गया है, जिसका इस्तेमाल लॉरेंस बिश्नोई, डुल्लू गैंग समेत अन्य गिरोह करते हैं. जानकारी के अनुसार डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार और एडीसीपी सवरणन टीं ने बुधवार को इस गिरफ्तारी का खुलासा किया. डीसीपी ने कहा कि, लॉरेंस बिश्नोई समेत देश भर के कई गिरोह आशीष की मदद लेकर बड़ी वेबसाइटों को हैक कराते थे और रुपये की निकासी में उसकी मदद लेते थे. आरोपियों के पास से एक डेबिट कार्ड, चेकबुक, क्यूआर कोड, वेलकम लेटर समेत 30 हजार कैश बरामद हुए हैं.
बिश्नोई गैंग की सलमान खान को मारने की साजिश
लॉरेंस बिश्नोई एक्टर सलमान खान को मारने की कोशिश कर रहा है. उसने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान भी बनाया था. एक्टर के घर फायरिंग मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने बताया था कि बिश्नोई गैंग ने कनाडा में रहने वाले अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान से एक हथियार डीलर की मदद से AK_47, M-16 सहित अन्य हथियार खरीदे थे.