Begin typing your search...

दिल्ली में रातभर बारिश से जलभराव, कई राज्य में बाढ़ जैसे हालात, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

दिल्ली-एसीआर में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव होे गया है. आईएमडी ने आज दिन भर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में रातभर बारिश से जलभराव, कई राज्य में बाढ़ जैसे हालात, पढ़िए  IMD का ताजा अपडेट
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 13 Sept 2024 9:08 AM

Weather Update: देश में मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव में है लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है. गुरुवार की शाम से राजधानी में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भारी वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे अभी से ही ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि,यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भारी का कहर कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा.

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

मैौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़ में शुक्रवार को लगातार भारी बारिश की संभावना है. इससे निचले इलाके में जलभराव की स्थिति बन सकती है. आज दिल्ली में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जानकारी के अनुसार द्वारका, नजफगढ़, जनकपुरी, सफदरजंग, रोहिणी और नोएडा सहित दिल्ली के आसपास के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई. 18 सितंबर तक के दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी में काल बनी बारिश

उत्तर प्रदेश में बारिश काल बनकर आई है. राज्य में अलग-अलग बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. मैनपुरी जिले में 5 लोगों की मौत हुई जबकि जालौन और बांदा में 2-2 और एटा में 1 शख्स की मौत हो गई. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी जिलों में 17 सितंबर तक बारिश का दैौर जारी रहेगा. वहीं मध्य प्रदेश में वर्षा की वजह से कई स्थानों पर बाढ़ आ गई है. नर्मदा नदी उफान पर बह रही है और किनारे बसे गांवों वालों को हटाया जा रहा है.

उत्तराखंड में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार यानी आज प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. बीते दिन केदारनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दिया था. चारों धामों में बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं. स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की है.

अगला लेख