Begin typing your search...

Haryana Election 2024: 'नहीं झुकेंगे केजरीवाल', भिवानी में सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भिवानी पहुंचीं. चुनाव प्नचार के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के सामने नहीं झुकने वाले हैं.

Haryana Election 2024: नहीं झुकेंगे केजरीवाल, भिवानी में  सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 7 Sept 2024 4:06 PM IST

Sunita Kejriwal Attack On BJP: हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. एक-दूसरे पर पार्टियां वार-पलटवार भी कर रही हैं. हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इसी दिशा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भिवानी पहुंचीं. टाउनहॉल में सुनीता ने जनता को संबोधित किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

सुनीता केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के सामने नहीं झुकने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी विरोधियों को जेल में डालती है. उन्होंने कहा, बीजेपी को सिर्फ और सिर्फ सत्ता का लालच है. भाजपा को पार्टियां तोड़ना आता है. अपने संबोधन में सुनीता ने खुद को हरियाणा की बहू-बेटी बताया और कहा मुझे आप सभी को देखकर बहुत शक्ति मिल रही है.

शिक्षा व्यवस्था पर बोलीं सुनीता

सुनीता केजरीवाल ने कहा, हरियाणा में बीजेपी की सरकार को दस साल हो गए है, मैं आप लोगों से पूछ रही हूं कि क्या आपके बच्चों की शिक्षा में बीते 10 सालों में सुधार हुआ? उन्होंने जनता से पूछा क्या सरकारी स्कूल अच्छे हुए? इसके अलावा उन्होंने हरियाणा की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बात की. उन्होंने कहा दिल्ली और पंजाब में ये सभी काम हो रहे हैं. इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है.

AAP ने घोषणा-पत्र में किए बड़े वादे

हाल ही में सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा के लिए घोषणा-पत्र जारी किया था. अपने मेनिफेस्टो में आम आदमी पार्टी ने पांच बड़े वादे किए हैं. घोषणा-पत्र के मुाताबिक अगर हरियाणा में आप की सरकार बनती है तो 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, फ्री एजुकेशन, युवाओं को रोजगार और प्रदेश की महिलाओं को दस हजार रुपये प्रति माह देगी.

अगला लेख