Begin typing your search...

Congress का 'AAP' को अल्टीमेट, इस शर्त पर अड़े रहे तो गठबंधन नहीं

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने कहा अगर AAP अपनी शर्त पर अड़ी रही तो हरियाणा में उनके साथ गठबंधन नहीं हो पाएगा.

Congress का AAP को अल्टीमेट, इस शर्त पर अड़े रहे तो गठबंधन नहीं
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 7 Sept 2024 12:16 PM

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है. जनता के वोटों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम पार्टियां बड़े-बड़े दांव खेल रही हैं. इस बीच कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर मामला फंसता नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है.लेकिन कांग्रेस इसके लिए राजी नहीं है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने कहा अगर AAP अपनी शर्त पर अड़ी रही तो हरियाणा में उनके साथ गठबंधन नहीं हो पाएगा.

सूत्रों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर अब तक सहमति बनती नहीं दिख रही है. अरविंद केजरीवाल की आप हरियाणा में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है. आप सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी की ओर से रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है. हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन के लिए बातचीत टूटने की कगार पर है. इससे पहले पार्टी के नेताओं ने कहा था कि 'AAP' हरियाणा में 10 सीट मांग रही है, जबिक कांग्रेस 5 से 7 सीट की पेशकश कर रही है.

कई नेता AAP में होंगे शामिल

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी सें नाराज नेता हरियाणा में आम आदमी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं. राज्य में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आपको बता दें कि बीजेपी के मौजूदा विधायकों सहित पार्टी के कई नेताओं ने ऐलान किया है कि चुनाव के लिए अगर पार्टी हमें टिकट नहीं देती है तो वे बीजेपी छोड़ देंगे.

अगला लेख