Begin typing your search...

बिहार में आत्महत्या करने गई लड़की को आई नींद, रेलवे ट्रैक के बीच में लेटी; पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान

मोतिहारी रेलवे ट्रैक पर एक लड़की ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। कंधे पर स्कूल बैग लिए छात्रा आत्महत्या के इरादे से पटरी पर लेट गई और ट्रेन के इंतजार में सो गई।

बिहार में आत्महत्या करने गई लड़की को आई नींद, रेलवे ट्रैक के बीच में लेटी; पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान
X
आत्महत्या करने गई लड़की को आई नींद, रेलवे ट्रैक के बीच में लेटी
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 10 Sept 2024 4:33 PM IST

बिहार के मोतिहारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की रेलवे ट्रैक के बीच में लेटी दिख रही है। इस दौरान एक शख्स आकर उसे उठाता है और वह फिर भी नहीं उठती है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार की सुबह मोतिहारी रेलवे ट्रैक पर एक लड़की ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। कंधे पर स्कूल बैग लिए छात्रा आत्महत्या के इरादे से मोतिहारी से पटना की तरफ जा रही ट्रेन की पटरी पर लेट गई और ट्रेन के इंतजार में सो गई।

लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर लेटी लड़की को देख फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। लोगो ने जब उसे हटाने की कोशिश की तो कहने लगी, "..आप लोग मुझे छोड़िए, मुझे मरने दीजिए।"

छात्रा को हटाने के लिए महिलाएं भी ट्रैक पर आ गई थी। बाद में एक महिला ने लड़की को कस कर पकड़ा और तब जाकर ट्रेन वहां से निकल पाई। हालांकि, ये क्यों आत्महत्या करना चाहती थी। क्या वजह थी इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं मिल पाई है।

स्थानीय लोगों और रेल पायलट ने जीआरपी को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस छात्रा से पूछताछ में जुटी है।

अगला लेख