Begin typing your search...

पहले सौंपा इस्तीफा अब 'हाथ' के साथ चुनावी दंगल की ओर, विनेश - बजरंग की नई पारी

पहले सौंपा इस्तीफा अब 'हाथ' के साथ चुनावी दंगल की ओर, विनेश - बजरंग की नई पारी

पहले सौंपा इस्तीफा अब हाथ के साथ चुनावी दंगल की ओर, विनेश - बजरंग की नई पारी
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Sept 2024 3:47 PM IST

Vinesh Phogat-Bajrang Punia: हरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. फोगाट को चरखी दादरी की बढाड़ा या जुलाना सीट से टिकट मिलने की संभावना है.

भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया जबकि उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. विनेश ने एक्स पर लिखा ,'भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा.' उन्होंने आगे लिखा ,'मैने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है.'


हमें आप दोनों पर गर्व है: मल्लिकार्जुन खड़गे

राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है.



कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज कांग्रेस पार्टी में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया जी शामिल होने जा रहे हैं. इन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. मैं आप दोनों का हरियाणा कांग्रेस कमेटी की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूं.

बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है: विनेश फोगाट

कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट ने कहा कि, 'मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं. कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है. जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और 'सड़क से संसद' तक लड़ने के लिए तैयार है.'

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट का कहना है कि, 'लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है. ये कोर्ट में है. हम वो लड़ाई भी जीतेंगे... आज जो नया मंच मिल रहा है, उसके साथ हम काम करेंगे देश की सेवा के लिए, जिस तरह से हमने अपना खेल दिल से खेला, हम अपने लोगों के लिए काम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, मैं अपनी बहनों से कहना चाहता हूं कि अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो मैं उनके साथ हूं वहां होंगे, कांग्रेस पार्टी वहां होगी, यह मैंने महसूस किया है और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे.”

कांग्रेस में शामिल होने पर बजरंग पुनिया ने कहा कि 'बीजेपी आईटी सेल आज क्या कह रही है कि हम सिर्फ राजनीति करना चाहते थे. हमने सभी महिला बीजेपी सांसदों को हमारे साथ खड़े होने के लिए लिखा था लेकिन वे फिर भी नहीं आईं. हम महिलाओं की आवाज उठाने के लिए भुगतान कर रहे हैं, लेकिन अब हम जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के साथ खड़ी है और अन्य सभी दल हमारे साथ खड़े हैं. हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. जिस दिन विनेश ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया देश खुश था लेकिन अगले दिन हर कोई दुखी था, उस समय एक आईटी सेल जश्न मना रहा था.'

अगला लेख