Begin typing your search...

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी: जिम मालिक की हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक की गोलीबारी में हत्या कर दी गई है. हमले की जिम्मेदारी लॉरेस गैंग ने ली है. इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में गंभीर चिंता और हड़कंप मचा दिया है, जिससे सुरक्षा की स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी: जिम मालिक की हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
X
जिम मालिक की गोलीबारी में हत्या
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Sept 2024 2:48 PM IST

Delhi Greater Kailash firing: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बीती रात गैंगवार हुई हैं जिसमें जिम संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. हमले में नादिर शाह नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है इस गोलीकांड में बाद लॉरेंस विश्वोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि 'नादिर शाह को उसके दोस्त तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है. डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान का कहना है, 'रात करीब 10:45 बजे हमें फायरिंग की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली. हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में फायरिंग की घटना की जानकारी मिली. नादिर शाह नाम का शख्स जो पार्टनरशिप में जिम चलाता है, उसे गोली लगी है। आगे की जांच जारी है. पीड़ित की हालत गंभीर है. हमने निगरानी और अन्य उद्देश्यों के लिए 5 टीमें बनाई हैं.


इस घटना से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोधारा ने लेते हुए कहा कि 'राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार जो आज दिल्ली में (नादिर) का मर्डर हुआ है वो हम ने करवाया है.

इस दौरान उन्होंने कहा ' जो हमारे भाई तिहाड़ में समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि व हमारे दुशमनों के मिलके हमारे सारे काम-धंधों में अर्चन कर रहा है. इसलिए हमने मरवाया है'. पोस्ट में आगे लिखा कि जो भी हमारे या फिर हमारे भाई के दुश्मन का साथ देगा उसका अंजाम यही होगा. हमारे जो भी दुश्मन हैं वो त्यार रहे जल्दी ही मुलाकात होगी.

अगला लेख