सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डॉक्टर का पर्चा: दवा के नाम समझ पाना मुश्किल
MP Viral News: मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक पर्चा वायरल हो गया है, जिसे देखकर मेडिकल पेशेवर भी हैरान हैं.यह मामला नगौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक मरीज अरविंद कुमार सेन ने शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत लेकर डॉक्टर से सलाह ली.

MP Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चकित कर दिया है. आमतौर पर डॉक्टरों के पर्चे में लिखी गई दवाएं और जांचें मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी लैब्स वाले ही समझ पाते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक पर्चा वायरल हो गया है, जिसे देखकर मेडिकल पेशेवर भी हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डॉक्टर का पर्चा
यह मामला नगौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक मरीज अरविंद कुमार सेन ने शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत लेकर डॉक्टर से सलाह ली। डॉक्टर ने पर्चे पर कुछ ऐसा लिखा कि मेडिकल स्टोर वाले भी चकित रह गए और डॉक्टर के नाम के बारे में पूछने लगे. इसके अलावा, जब दूसरे डॉक्टर ने उस पर्चे को पढ़ने की कोशिश की, तो वे भी सफल नहीं हो पाए. इस पर्चे ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया और अब इस पर डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डॉक्टर का पर्चा: दवा के नाम समझ पाना मुश्किल है.
जानें कहां का है मामला
खबरों के मुताबिक सरकारी अस्पताल की डॉक्टर ने OPD पर्ची में इस प्रकार की दवाइयां क्यों लिखी कि उसे पढ़ा ना पाए. इस पर कहा जा रहा है कि डॉक्टर अमित सोनी ने मरीज को अपनी प्राइवेट क्लीनिक में बुलाया था. मरीज अरविंद कुमार सेन निवासी रहिकवार के पास पैसे नहीं थे और उन्होंने क्लीनिक में जाने से मना कर दिया. शरीर के दर्द से पीड़ित अरविंद की बातें सुनकर डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने कुछ इस अंदाज में पर्चा लिख दिया जिसको पढ़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
सतना के नागौद अस्पताल के डॉक्टर अमित सोनी का यह कृत्य देखने के बाद सभी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर सभी लोग इस डॉक्टर को लेकर ट्रोल रह रहे हैं इसके बाद आम लोग यह मांग कर रहे हैं कि आखिर डॉक्टर को इस तरह पर्चा लिखने की जरुरत क्या थी और इसका खास वजह क्या है. साथ ही उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय को कोई भी डॉक्टर इस तरह की गलती न करें.