Begin typing your search...

उत्तराखंड की महिलाओं की बल्ले-बल्ले, आधे रेट पर मिलेंगे नए वाहन

उत्तराखंड सरकार सब्सिडी राशि का समायोजन केंद्र सरकार के निर्भया फंड से करेगी. इस संबंध में आधिकारिक लेबल पर तीन बैठकें हो चुकी हैं.

उत्तराखंड की महिलाओं की बल्ले-बल्ले, आधे रेट पर मिलेंगे नए वाहन
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2024 3:51 PM

उत्तराखंड में रहने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यहां की महिलाओं को अब कोई भी गाड़ी आधे रेट पर मिलेगी. जी हां, उन्हें हरेक वाहन पर 50 फीसदी की सब्सिडी मिलने की वजह से कम कीमत देनी होगी. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया है. हालांकि यह सुविधा केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगी और स्वरोजगार करना चाहेंगी. राज्य सरकार ने अपने आदेश में साफ तौर पर शर्तों का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसी महिलाओं को 50 फीसदी अनुदान पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार दिया जाएगा. वहीं सब्सिडी राशि के बाद यदि कोई महिला चाहे तो शेष रकम नगद दे सकेंगी.

यदि कोई महिला सब्सिडी के बाद बची हुई रकम नगद नहीं दे पाएगी तो इस 50 फीसदी राशि का उनके नाम से लोन करा दिया जाएगा. जिसे वह आसान किस्तों में चुका सकेंगी. उत्तराखंड सरकार ने यह योजना महिला सारथी योजना के नाम पर शुरू की है. इस योजना के तहत पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की महिलाओं को लाभ मिलेगा. इसके बाद प्रदेश के बाकी हिस्से में इस योजना की शुरूआत की जाएगी. यह जानकारी महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि इन जिलों में पात्र महिलाओं से इसके लिए आवेदन मांग लिए गए हैं.

परिवहन विभाग महिलाओं को देगा गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग

बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य के मुताबिक इस योजना के तहत सब्सिडी राशि केंद्र सरकार के निर्भया फंड से दिया जाएगा. वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से व्यवस्था किया गया है कि इस कैटेगरी की महिलाओं को परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग पूरा करने के बाद लाइसेंस दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में करीब 200 महिलाओं को लाभांवित करने का लक्ष्य तय किया गया है. इन महिलाओं को सब्सिडी पर गाड़ी देने के बाद बाकी महिलाओं को भी चरणवद्ध तरीके से लाभांवित किया जाएगा. इसके लिए आधिकारिक लेबल पर तीन बैठकें हो चुकी हैं. यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन 2025 का एक हिस्सा है. यह योजना जल्द ही अमल में लाई जाएगी.

अगला लेख