वेल्हम ब्वॉयज स्कूल रैगिंग, सीनियर ने किया जूनियर का...
वारदात के बाद छात्र की मानसिक हालत खराब हो गई. इसके उसके पेरेंट्स यहां आए और उसे निकाल कर वापस असम ले गए हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में रैगिंग का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक सीनियर छात्र ने जूनियर का रैगिंग करते हुए उसका यौन शोषण किया. आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने अपने गृह राज्य असम में आरोपी सीनियर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है. असम पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस फाइल उत्तराखंड पुलिस को भेज दी है. वहीं केस ट्रांसफर होकर आने के बाद देहरादून पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी से भी पूछताछ की है.
पुलिस ने बताया कि असम से आकर एक छात्र यहां देहरादून के वेल्हम ब्वॉयज आवासीय स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि हॉस्टल में वह रहने आया तो एक सीनियर छात्र ने उसकी रैगिंग की और इसी दौरान उसका यौन शोषण करने लगा. इस घटना के बाद वह छात्र मानसिक रूप से परेशान हो गया. इसी बीच उसके परिजन उसकी हालत देखने आए और उससे पूछताछ की. इस दौरान छात्र ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद परिजन उस छात्र को अपने साथ लेकर असम चले गए. वहां उन लोगों ने पुलिस में आरोपी छात्र के खिलाफ शिकायत दी. असम पुलिस ने केस दर्ज कर केस फाइल अब उत्तराखंड पुलिस को भेजी है.
मामले की जांच में जुटी देहरादून पुलिस
वहीं इस केस फाइल के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने भी फ्रेश मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. आरोप है कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में परिजनों ने छात्र को इस स्कूल से बाहर निकाल लिया है. वहीं अब पीड़ित छात्र को असम के ही एक स्कूल में कराया है. सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज के मुताबिक इस वारदात से संबंधित सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. मामला साबित होने पर आरोपी छात्र को अरेस्ट किया जा सकता है.