Begin typing your search...

Ajmer News: रेलवे ट्रैक पर 1 क्विंटल का पत्थर, कानपुर के बाद अजमेर में बड़े रेल हादसे की साजिश

कानपुर के बाद अजमेर में अज्ञात बदमाशों ने बड़े रेल हादसे को अंजाम देने की कोशिश की. यहां रेलवे ट्रैक पर 1 क्विंटल का पत्थर मिला है.

Ajmer News: रेलवे ट्रैक पर 1  क्विंटल का पत्थर,  कानपुर के बाद अजमेर में बड़े रेल हादसे की साजिश
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 10 Sept 2024 11:46 AM

Ajmer News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक को उड़ाने के पीछे कौन था? यह गुत्थी अब तक सुलझी भी नहीं थी कि इस बीच एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है. राजस्थान के अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर कई जगहों पर लगभग एक क्वविंटल के सीमेंट ब्लॉक मिले हैं. जानकारी है कि बदमाशों की साजिश मालगाड़ी को पलटने की थी, लेकिन उसकी यह साजिश नाकाम हो गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. करीब एक किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे.

देर रात रखा गया पत्थर

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र से गुजरने वाली DFCC ट्रैक पर दो स्थानों पर करीब 70 किलो के सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए थे. इन पत्थरों की मदद से बदमाश ने ट्रैन को डीरेल करने की कोशिश की. संतोषजनक बड़ा हादसा होने से बच गया. डीएफसीसी के कर्मचारी रवि और विश्वजीत ने मामले के संबंध में मांगलियावास पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बीते 8 सितंबर को रात करीब 10.30 हमें जानकारी मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक मिले हैं. जब मैके पर सर्च किया गया तो पत्थर टूटकर गिरा हुआ था.

कानपुर में भी घटी थी ऐसी घटना

कानपुर में रविवार को कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लास्ट करने की साजिश हुई. ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली इस ट्रेन के ट्रैक पर एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर मिले थे. पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस के साथ बारूद भी बरामद हुआ है. जिसके बाज पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

अगला लेख