साड़ी और चूड़ियां दिखाएंगे तो आपको जूता दिखाउंगी, आखिर क्यों कांग्रेस और BRS के बीच मचा सियासी घमासान?
भारतिय राष्ट्र समिति BRS के कई विधायक इस समय अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी की राह तलाश रहे हैं. इसी क्रम में अब तक पार्टी के 10 विधायक कांग्रेस का हाथ और साथ थाम चुके हैं.

भारतिय राष्ट्र समिति BRS के कई विधायक इस समय अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी की राह तलाश रहे हैं. इसी क्रम में अब तक पार्टी के 10 विधायक कांग्रेस का हाथ और साथ थाम चुके हैं. भले ही विधायकों ने दूसरी पार्टी का हाथ थाम लिया हो. परिणाम पार्टी को भुगतना पड़ रहा है. मसलन दोनों ही पार्टी में अब जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. बात जूता, साड़ी और मारने तक की धमकी तक जा पहुंची. दरअसल कांग्रेस पार्टी की नेता शोभा रानी ने एक ऐसा बयान दे डाला है. जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज है. दूसरी ओर BRS के विधायक भी कुछ कम नहीं.
आप पुरुष नहीं, इसलिए इन्हें पहनकर घूमिए
कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के प्रति BRS विधायक पी. कौशिक रेड्डी ने अपनी नाराजगी यूं जाहिर की. कि अब उनके इस अंदाज की चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है. दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने साड़ी और चूड़ियां दिखाई. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों से यह तक कह डाला कि आप पुरुष नहीं है, इसलि इन्हें पहनकर घूमिए. जिसे लेकर खूब बवाल चल रहा है. BRS विधायक की इस टिप्पणी पर कांग्रेस राज्य उपाध्यक्ष बी शोभा रानी और राज्य महिला सहकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा दिया. बीआरएस नेता ने साड़ी और चूढ़ी दिखाई तो इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूता दिखा दिखा दिया.
आपने साड़ी और चूड़ियां दिखाईं, मैं आपको जूते दिखा रही हूं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शोभा रानी ने कहा कि अगर आप महिलाओं का अपमान करेंगे तो हम आपको जूतें से पीटेंगे. यहां तक की उन्होंने यह भी कहा कि आपने साड़ी और चूड़ियां दिखाईं, इसलिए मैं आपको जूता दिखा रही हूं. याद हो कि विधायकों का पाला बदलने का सिलसिला तब से शुरू हुआ जब पार्टी ने पिछले साल सत्ता से हाथ खोया था. अब तक पार्टी के कुल 10 विधायक पाला बदलकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इनमें 6 विधान पार्षद भी शामिल हैं. विधायकों को आयोग्य ठहराने की मांग अब BRS की ओर से की जा रही है. जिसके बाद मामला फिलहाल तेलंगाना हाईकोर्ट में दर्ज हो चुका है.