Haryana चुनाव में दिखेंगे Arvind Kejriwal! 156 दिन के बाद खुलेगा रिहाई का रास्ता? आज SC सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट आज सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. अगर केजरीवाल कोे कोर्ट से जमानत मिल जाती है तो वो हरियाणा चुनाव प्रचार में नजरआ सकते हैं.

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मार्च 2024 से जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार यानी आज (13 सितंबर) को केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर सुनाई कर अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने उनकी ओर से आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने और जमानत की मांग की है. अगर कोर्ट आज फैसला दिल्ली सीएम के पक्ष में सुनाता है तो केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे. इससे पहले उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में सर्वोच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल चुकी है.
कोर्ट ने केजरीवाल ने दी थी ये दलीलें
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सीआरपीएफ की धारा 41ए में पूछताछ का नोटिस भेजे बिना गिरफ्तारी करना गैरकानूनी है. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि चूंकि केजरीवाल संवैधानिक पद पर हैं, जमानत मिलने पर उनके भागने की संभावना नहीं है. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को बीमा अरेस्ट ठराया था. क्योंकि यह कार्रवाई ईडी मामले में केजरीवाल की रिहाई से पहले 26 जून को हुई थी.
CBI ने दिया ये तर्क
सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया. केंद्रीय एजेंसी ने कहा, केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. वे हमें लगातार गुमराह कर रहे थे और उनकी गिरफ्तारी की कोर्ट से अनुमति ली गई थी. सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पक्ष ने रख रखा था. उन्होंने जमानत पर आपत्ति जताई और कहा, केजरीवाल को पहले सत्र अदालत जाना चाहिए था, जबकि वो सीधे हाईकोर्ट गए, जो कि गलत है. सीबीआई का कहना था कि बिना चार्जशीट के वो नियमित जमानत की मांग नहीं कर सकते हैं.
सीबीआई ने केजरीवाल को कब किया गिरफ्तार?
सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था. उस समय वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद थे. पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) 21 मार्च, 2024 को केजरीवाल को गिरफ्तार किया. फिर दस दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को 21 दिन के लिए केजरीवाल को आम चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल रिहाई दे दी थी. इसके बाद 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रभार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से चुनाव प्रचार का असली दौर शुरू हो जाएगा. 12 सिंतबर तक नामांकन की प्रक्रिया थी. अगर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिल जाती है तो वह चुनाव में शामिल होते नजर आएंगे. उनका जेल से बाहर आना चुनाव के हिसाब से परफेक्ट टाइम हो सकता है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 90 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.