Begin typing your search...

हरियाणा चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, 9 सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, 9 सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Sept 2024 1:50 PM IST

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव के लिए सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब AAP ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में इंद्री, साढौरा, थानेसर, रतिया, आदमपुर, बरवाला, तिगांव, फरीदाबाद और बावल निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

दूसरी सूची के अनुसार, यमुनानगर के साढौरा से रिता बमनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया मुख्तिया सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र सिंह बेनीवाल, बरवाला, प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव अबास चंदेला को उतारा गया है.

90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके बाद हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'अगर शाम तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी तो पार्टी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी करने के लिए तैयार है.' आप नेता ने कहा 'हमने ईमानदारी से गठबंधन का इंतजार किया, क्योंकि हम साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ना चाहते थे. हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद ही लिस्ट जारी की. हालांकि हम अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के भागीदार हैं.

कांग्रेस और आप के बीच होने वाला था गठबंधन

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने के लिए आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात चल रही थी. आप ने कांग्रेस से 10 सीटों की मांग की थी लेकिन कांग्रेस 5-7 सीटें देने को तैयार थी. इसके बाद दोनों के बीच सहमति नहीं बनी और गठबंधन नहीं हो पाया. कांग्रेस ने यह भी कहा था कि अगर आप अपनी मांग पर अड़ी रही तो गठबंधन पर बात नहीं बन पाएगी.

अगला लेख