Begin typing your search...

अर्जुन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर योगराज सिंह के बयान ने मचाई खलबली

अर्जुन तेंदुलकर के जिक्र पर सिंह ने कुछ ऐसे शब्द बोले जिसे लेकर फैंस खुश नहीं हैं।

अर्जुन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर योगराज सिंह के बयान ने मचाई खलबली
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Sept 2024 3:13 PM

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्‍सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हें। अब उनका एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बात की। एक इंटरव्‍यू में अर्जुन के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर योगराज सिंह ने जिस तरह से जवाब दिया है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अर्जुन तेंदुलकर के जिक्र पर सिंह ने कुछ ऐसे शब्द बोले जिसे लेकर फैंस खुश नहीं हैं। बता दें, योगराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को कुछ समय के लिए अपने पास रखकर ट्रेनिंग दी थी।

कोयले की खदान में हीरा देखा है?

इंटरव्यू में योगराज सिंह से सवाल करते हुए पूछा गया, 'अर्जुन तेंदुलकर आपके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे। आप उनका भविष्य कैसे देखते हैं?' इसके जवाब में योगराज ने कहा, 'क्या आपने कोयले की खदान में हीरा देखा है? वह कोयला ही है.. निकालो तो पत्थर है.. किसी तराशगीर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर मिल जाता है.. यह अमूल्य है लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंच जाए जो इसकी कीमत नहीं जानता तो वह इसे नष्ट कर देता है।'

मुझे दी जाती है गाली

योगराज सिंह ने आगे कहा, 'मैं खुद नहीं कहता कि योगराज सिंह एक महान कारीगर है। युवराज सिंह कहते हैं- 'मेरे पिता के हाथ में जादू है, उन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं।' पहले मुझे हिटलर, ड्रैगन सिंह कहा जाता था। मुझे गाली दी जाती थी। मेरे घर में हर कोई मुझसे नफरत करता था। मेरे रिश्तेदारों ने कहा कि मुझे पिता नहीं बनना चाहिए था लेकिन वह (युवराज) अपने रास्ते पर चले और भगवान की कृपा से आपको युवराज सिंह मिल गया।'

धोनी को लेकर दिए विवादास्‍पद बयान

बता दें, योगराज सिंह ने इससे पहले धोनी और कपिल देव को लेकर भी कुछ विवादास्पद बयान दिए थे जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी। युवी के पिता ने युवराज सिंह के करियर को जल्द खत्म करने के पीछे धोनी का हाथ बताया था। उन्‍होंने सीधे तौर पर धोनी को लेकर कहा कि वह धोनी को कभी माफ नहीं करने वाले हैं। इसके अलावा कपिल देव पर भी योगराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

अगला लेख