Begin typing your search...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में चमके यशस्वी जायसवाल, 24 साल की उम्र से पहले रचा सचिन तेंदुलकर जैसा इतिहास

गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय पारी ढहने के बीच यशस्वी जायसवाल ने 58 रन की जुझारू पारी खेलकर 24 वर्ष से पहले 20+ फिफ्टी जमाने वाले दूसरे भारतीय बने. यह उपलब्धि उन्हें सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद और एलिस्टेयर कुक जैसे दिग्गजों की श्रेणी में ले जाती है. भारत पहली पारी में 201 रन पर ऑल आउट हो गया. मार्को यानसन ने 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका 314 रन की विशाल बढ़त के साथ मज़बूत स्थिति में है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में चमके यशस्वी जायसवाल, 24 साल की उम्र से पहले रचा सचिन तेंदुलकर जैसा इतिहास
X
( Image Source:  BCCI )

गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने कठिन परिस्थितियों में एक और बड़ा मील का पत्थर अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की पहली पारी दबाव में ढहती गई, लेकिन 22 वर्षीय जायसवाल ने 97 गेंदों पर 58 रनों की जुझारू पारी खेलकर न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी दर्ज की.

जायसवाल 24 साल की उम्र से पहले 20 या उससे अधिक टेस्ट फिफ्टी+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया था. वैश्विक स्तर पर भी यह उपलब्धि बेहद खास है, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में गिने-चुने बल्लेबाज़ ही इस सूची में शामिल हुए हैं.


इस एलिट सूची में शामिल खिलाड़ी हैं,

  • सचिन तेंदुलकर – 29
  • रामनरेश सरवन – 25
  • एलिस्टेयर कुक – 23
  • जावेद मियांदाद – 22
  • केन विलियमसन – 20
  • यशस्वी जायसवाल – 20

जायसवाल की यह उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट में उनकी तेज़ी से बढ़ती परिपक्वता और विश्व स्तरीय क्षमता को दर्शाती है.

भारतीय पारी का पतन: 95/1 से 201 पर ऑल आउट

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 489 पर खत्म करने के बाद भारत की शुरुआत ठीक रही. जायसवाल और केएल राहुल ने शुरुआती 65 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद विकेटों का पूरे क्रम में गिरना शुरू हो गया. KL राहुल को केशव महाराज ने आउट किया. जायसवाल को साइमन हार्मर ने निपटाया. इसके बाद भारतीय टीम 95/1 से 201 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑल आउट हो गई.


दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज मार्को यानसन ने कहर बरपाते हुए 48 रन पर 6 विकेट चटकाए. यह भारत में किसी दक्षिण अफ्रीकी पेसर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ और किसी लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं, हार्मर को 3 और केशव महाराज को 1 विकेट मिला.

अपना खाता भी नहीं खोल सके ध्रुव जुरेल

भारत की ओर से ध्रुव जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, राहुल ने 22, साई सुदर्शन ने 15, ऋषभ पंत ने 7, रविंद्र जडेजा ने 6, नीतीश रेड्डी ने 10, वाशिंगटन सुंदर ने 48, कुलदीप यादव ने 19 और जसप्रीत बुमराह ने 5 रन बनाए. वहीं, सिराज 2 रन पर नाबाद रहे.

यानसन का ऐतिहासिक ऑलराउंड शो

पहली पारी में 97 रन और गेंदबाज़ी में 6/48... यानसन ने इस टेस्ट में फिफ्टी+ स्कोर और 5 विकेट का डबल पूरा किया. भारत में ऐसा डबल करने वाले वे सिर्फ तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.

दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 314 रन

वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने निचले क्रम में कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन टीम इंडिया 201 पर ऑल आउट हो गई. फॉलोऑन न लेते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दिन का अंत 26/0 पर किया और कुल बढ़त 314 रन तक पहुंचा दी. भारत को सीरीज़ में 0-1 से पीछे रहते हुए अब 2000-01 के बाद पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ हारने का खतरा झेलना पड़ रहा है.

निराशा के बीच एक चमक- जायसवाल

टीम इंडिया के लिए यह दिन संघर्ष भरा रहा, लेकिन जायसवाल की उपलब्धि इस अंधेरे में एक चमकीली किरण बनकर उभरी. उनकी यह पारी दिखाती है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उनके कंधों पर सुरक्षित है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख