Begin typing your search...

जब एक गेंदबाज ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर की बैटिंग का रिकॉर्ड...

X
Sachin’s Record Beaten by a Bowler! | IND vs PAK | The Day Wasim Akram Sledged Vivian Richards!
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 26 Sept 2025 10:24 AM

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई चमकते रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा गेंदबाज़ भी हुआ है, जिसने सचिन को बल्लेबाज़ी में मात दे दी? हाँ, आपने सही सुना! यह कहानी है उस गेंदबाज़ की, जिसने मैदान पर तो अपने बाउंसर और स्पिन से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को धराशाई कर दिया, लेकिन जब बल्ले की बारी आई, तो उसने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। मजेदार बात यह है कि इस गेंदबाज़ का बेस्ट स्कोर सचिन के टेस्ट क्रिकेट के हाईएस्ट स्कोर से भी ज़्यादा है!