'मैं उन्हें आउट करके पछता रहा हूं', MS Dhoni की गिल्ली उड़ाने वाले ने किया बड़ा खुलासा
Yash Dayal: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि आईपीएल में धोनी को आउट करने के बाद उन्हें बुरा लगा. दरअसल, वह मुकाबला दोंनों ही टीमों के लिए करो या मरो का था.

Yash Dayal: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने हाल ही में खुलासा किया कि IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए कांटे के मुकाबले में एमएस धोनी को आउट करने के बाद उन्हें बुरा लगा. दोनों टीमें फाइनल प्लेऑफ स्थान के लिए होड़ में थीं, खेल अंतिम ओवर तक चला गया, जिसमें सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए 17 रन और जीत के लिए 35 रन चाहिए थे.दयाल के खिलाफ धोनी स्ट्राइक पर थे.
पूर्व CSK कप्तान ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन दयाल ने धीमी गति की गेंद फेंकी और ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी को आउट कर दिया.धोनी के आउट होने का मतलब था कि सीएसके के हाथ से मैच चला जाना. और हुआ भी वही. उनके आउट होते ही आरसीबी ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. RCB ने मैच 27 रन से जीत लिया और CSK को क्वालीफिकेशन लक्ष्य तक पहुंचने से भी रोक दिया था.
"उन्हें आउट करके बुरा लगा"
महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी ओवर में आउट करने वाले यश दयाल ने 'रोअरिंग विद द लायंस' पॉडकास्ट पर जतिन सप्रू से बात करते हुए कहा कि यह सोचना कि यह संभवतः दिग्गज का अंतिम मैच है, उन्हें बुरा लगा.
यश दयाल ने कहा, "धोनी को आउट करने के बाद मुझे बुरा लगा. क्योंकि मुझे नहीं पता कि लोग क्या कहते हैं या मुझे परवाह नहीं है, लेकिन जिस निराशा के साथ वह मैदान से बाहर गए, ऐसा लगा कि आपको नहीं पता कि वह वापस आएंगे या नहीं. क्या हम उसे फिर कभी मैदान पर देख पाएंगे. यह एक ऐसा क्षण था जब मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं."
वीराट ने दी थी यश को सलाह
धोनी के आउट होने के बावजूद, सीएसके के पास क्वालीफिकेशन लक्ष्य को हासिल करने का वास्तविक मौका था, क्योंकि उसे चार गेंदों में 11 रन की जरूरत थी. विराट कोहली को पता था की धोनी को स्पीड मिलेगी तो वह गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज देंगे. इसी को लेकर विराट ने यश दयाल से कहा कि तुम अपनी गेंद में गति न दो नहीं तो गेंद बाउंड्री के बाहर ही जाएगी.
यश दयाल ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि यह तो ऊपर से गिरते मूंगफली के मक्खन जैसा है. मैं जहां भी गेंदबाजी करना चाहूंगा, करूंगा, मुझे इतना आत्मविश्वास है."