Begin typing your search...

WTC Final 2025 AUS Vs SA: मिचेल स्टार्क ने लॉर्ड्स में जो कारनामा किया, वह आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाए. अपनी इस पारी से उन्होंने इतिहास रच दिया. उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

WTC Final 2025 AUS Vs SA: मिचेल स्टार्क ने लॉर्ड्स में जो कारनामा किया, वह आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया
X

WTC Final 2025 AUS Vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 65 ओवर में 207 रन पर सिमट गई. इस तरह अब साउथ अफ्रीका को पहली बार WTC ट्रॉफी जीतने के लिए 282 रन बनाने होंगे. मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई उपलब्धि अपने नाम दर्ज की.

स्टार्क ने 136 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी के सर्वोच्च स्कोरर रहे. स्टार्क ने हेजलवुड के साथ अंतिम विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल दो जोड़ियों ने 10वें विकेट के लिए तीन बार 50 से अधिक की साझेदारी की है- ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क तथा न्यूजीलैंड के लिए बीजे वाटलिंग और ट्रेंट बोल्ट.

टेस्ट में नंबर 9 और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

टेस्ट में नंबर 9 और उससे नीचे आकर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने 8 बार यह कारनामा किया है, जबकि स्टुअर्ड ब्रॉड और डेनियल विटोरी ने 6-6 बार, जबकि माइकल होल्डिंग, किरन मोरे, टिम साउदी और ग्रीन स्वान ने 5-5 बार यह उपलब्धि अपने नाम की है. अब तक केवल दो बल्लेबाजों ने एक ही देश में टेस्ट मैचों में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पांच बार 50 से अधिक रन बनाए हैं- स्टुअर्ट ब्रॉड और मिशेल स्टार्क...दोनों ही इंग्लैंड में हैं.

लॉर्ड्स में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  1. 69 - हैरी बॉयल, टुप स्कॉट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1884
  2. 69 - डेनिस लिली, एश्ले मैलेट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1975
  3. 64 - ग्रीम लेबरॉय, रवि रत्नायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, 1988
  4. 63 - अजीत अगरकर, आशीष नेहरा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2002
  5. 59 - जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025

कगिसो रबाडा ने चटकाए 4 विकेट

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 4, लुंगी एनगिडी ने 3 और मार्को यान्सन, वियान मुल्डर और मार्करम ने एक-एक विकेट हासिल किया. रबाडा अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर डेल स्टेन हैं, जिन्होंने 70 विकेट चटकाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  • 70 - डेल स्टेन
  • 64 - ह्यूग टेफ़ील्ड
  • 58 - कगिसो रबाडा
  • 58 - मोर्ने मोर्कल
  • 58 - मखाया एंटिनी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टार्क के अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 43 रन की पारी खेली. इसके अलावा, मार्नस लाबुशेन ने 22, उस्मान ख्वाजा ने 6, कैमरून ग्रीन ने 0, स्टीव स्मिथ ने 13, ट्रेविस हेड ने और ब्यू वेबस्टर ने 9-9, पैट कमिंस ने 6 और नाथन लियोन ने 2 और जोस हेजलवुड ने 17 रन बनाए.

पहली पारी में किस टीम ने कितने रन बनाए?

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शानदार 66 रनों की बदौलत 212 रन बनाए. रबाडा ने 5 और मार्को यान्सन ने 3 विकेट चटकाए, जबकि 1-1 विकेट केशव महाराज और एडेन मार्करम को मिले. ऑस्ट्रेलिया के 212 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 138 रन पर सिमट गई. बेडिंघम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाए, जबकि स्टार्क को 2 और हेजलवुड को 1 विकेट मिला.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख