Begin typing your search...

इंग्लैंड से अचानक भारत क्यों लौट आए गौतम गंभीर, क्या बिना कोच के पहला टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया?

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अपनी मां सीमा गंभीर की तबीयत बिगड़ने के कारण इंग्लैंड दौरे से अचानक भारत लौटना पड़ा. उनकी मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद ICU में भर्ती कराया गया है. गंभीर फिलहाल दिल्ली में उनके साथ हैं और 17 जून तक टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं. उनकी अनुपस्थिति में टीम का अभ्यास मैच सीतांशु कोटक और मोर्ने मोर्केल की निगरानी में चल रहा है.

इंग्लैंड से अचानक भारत क्यों लौट आए गौतम गंभीर, क्या बिना कोच के पहला टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया?
X
( Image Source:  bcci )

Gautam Gambhir returns India due to family emergency: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अपनी मां की सेहत संबंधी आकस्मिक स्थिति के चलते इंगलैंड से तुरंत भारत वापस बुलाया गया है. उनकी मां सीमा गंभीर को 11 जून 2025 को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वे दिल्ली के एक अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. गंभीर 12 जून को ही भारत लौट चुके हैं और फिलहाल वे अपनी मां के साथ हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे पांच टेस्ट की तैयारी के बीच यह एक बड़ी खबर है. गौतम गंभीर अब 17 जून तक वापस टीम से जुड़ सकते हैं. यानी पहले टेस्ट (Headingley, Leeds) से तीन दिन पहले... गंभीर की अनुपस्थिति में, भारत का इन्ट्रा‑स्क्वाड अभ्यास मैच, जो कि इंडिया A के खिलाफ 13 जून से शुरू हुआ, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के नेतृत्व में चलाया जाएगा.

7 जून को इंग्लैंड रवाना हुए थे गंभीर

गंभीर 7 जून को इंग्लैंड रवाना हुए थे. यह उनका कोच के रूप में इंग्लैंड में पहला टेस्ट दौरा है. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब टीम तीन बड़े दिग्गज (रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन) के संन्यास के बाद नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में एक नए युग की चुनौतियों से जूझ रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख