हरलीन की फिफ्टी, मेघना सिंह के 3 विकेट; DC को हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची GG
WPL 2025 GGW vs DCW: महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर नंबर दो पर पहुंच गई है. हरलीन देओल को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने नाबाद 70 रन बनाए.

WPL 2025 GGW vs DCW: महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर नंबर दो पर पहुंच गई है. डीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए, जिसे जीजी ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में जीजी की तरफ से हरलीन देओल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि, मेघना सिंह ने 3 विकेट भी लिए.
बता दें कि GG ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. DC की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. उन्होंने 57 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्के लगाए. उनके अलावा, शेफाली वर्मा ने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 40 रन बनाए. अनाबेल सदरलैंड ने भी 8 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इसके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.
मेघना सिंह ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
GG की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मेघना सिंह ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि डींड्रा डॉटिन को 2 विकेट मिले.
हरलीन देओल ने 49 गेंदों पर बनाए नाबाद 70 रन
गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने नाबाद 70 रन बनाए. अपनी 49 गेंदों की पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा, बेथ मूनी ने 44, दयालन हेमलता ने 1, एश्ले गार्डनर ने 22, डींड्रा डॉटिन ने 24 और लिचफील्ड ने 0 रन बनाए. केशवी गौतम 3 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली की तरफ से शिखा पांडे और जेस जोनासेन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिन्नू मणि को 1 विकेट मिला.
हरलीन देओल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
हरलीन देओल को उनकी शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, मैं बहुत खुश हूं. मैं अंत तक खेलने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि मुझे पता था कि हमारे पास बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज बाकी हैं. बेथ के साथ बल्लेबाजी करना बहुत आसान होता है, वह बाउंड्री भी लगाती हैं और सिंगल भी लेती हैं। आपको बस सतर्क रहना होता है, क्योंकि वह सिंगल्स के दौरान काफी सतर्क रहती हैं. कई बार आपको बस आंखें बंद करके दौड़ना होता है.
हरलीन ने कहा कि जब डॉटिन जैसी पावर हिटर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो बस एक सिंगल लेकर उन्हें स्ट्राइक पर लाना होता है. मुझे पता था कि काशवी छक्के मारने में माहिर है. उसने जो गेंद छक्के के लिए मारी, मैंने उससे पहले ही कहा था कि शिखा सीधी गेंदबाजी कर रही है और गेंद थोड़ी नीचे रह रही है. इसलिए बस आंखें बंद करो और ताकत से शॉट खेलो. उन्होंने कहा कि जब आप रन बना रहे होते हैं और टीम जीत रही होती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यही तो हर खिलाड़ी का सपना होता है.