Champions Trophy 2025: कैसे बाहर हो गए वेस्टइंडीज और श्रीलंका? पढ़िए कहां हो गया खेल
अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें क्वालिफाई ही नहीं कर पाई हैं.

अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाना है. लंबे समय के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस बार भी कुल 8 टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया है और दो बड़ी और विजेता टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जी हां, इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज नजर नहीं आएंगी. हैरान करने वाली बात ये है कि इन दोनों ने कुल मिलाकर 6 बार वर्ल्ड कप जीता है और अब हाल ऐसा है कि ये टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में क्वालिफाई भी नहीं कर पाई हैं. आइए समझते हैं कि आखिर इन दिग्गज टीमों के साथ ऐसा कैसे हो गया?
दरअसल, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वही 8 टीमें क्वालिफाई करती हैं जो आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 में होती हैं. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक टॉप 8 में रहने वाली टीमें अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी और 8 से नीचे रहने वाली ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगी. वेस्टइंडीज का हाल तो ऐसा हो गया है कि वह 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. इससे पहले हर बार के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंकाई टीम ने क्वालिफाई किया था. ऐसा पहली बार हो रहा है कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी.
कौन-कौन खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी?
अगले साल के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका खेलती नजर आएंगी. भारतीय टीम को इस बार ग्रुप A में रखा गया है. भारत का मुकाबला पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होना है. वहीं, ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान को रखा गया है. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और सेमीफाइन के विजेताओं के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा.
बताते चलें कि यह चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होना है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं क्योंकि बीसीसीआई ने इसके लिए पहले से ही इनकार कर दिया है और अपने मैच कहीं और शिफ्ट करने की मांग भी की है.