एक साल में 847 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी विराट कोहली क्यों नहीं बन पाए विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ी?
क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की दीवानगी पूरी दुनिया में है। फैंस किंग कोहली को मैदान पर देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। भारत का यह खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के बाद से ब्रेक पर है। हालांकि जल्द ही कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी वापसी करने वाले हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है। खास तौर पर बात अगर क्रिकेटरों की करें तो मौजूदा दौर में उनसे ज्यादा नेटवर्थ किसी के पास नहीं है। क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में वो सबसे ऊपर हैं।
हाल ही में स्टैटइस्टा ने सभी खेलों से टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई की है। स्टैटइस्टा के इस लिस्ट में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी जगह बनाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में पूर्व भारतीय कप्तान की इनकम 847 करोड़ रुपये रही। फिर भी सबसे ज्यादा कमाई के मामले में वो 9वें नंबर पर रहे।
कोहली ने 1 सितंबर 2023 से 1 सितंबर 2024 के बीच यह कमाई की है। अगर इसे भारत के हिसाब से देखें तो 8 अरब से ज्यादा रुपए होंगे।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनकी कमाई 2081 करोड़ रुपये रही। लियोनल मेसी तीसरे नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल)- 2081 करोड़
- जॉन रॉड्रिगेज (गोल्फ)- 1712 करोड़
- लियोनल मेसी (फुटबॉल)- 1074 करोड़
- लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल)- 990 करोड़
- कीलियन एमबाप्पे (फुटबॉल)- 881 करोड़
- जियानिस एंटेटोकोउनम्पो (बास्केटबॉल)- 873 करोड़
- नेमार जूनियर (फुटबॉल)- 864 करोड़
- करीम बेंजेमा (फुटबॉल)- 864 करोड़
- विराट कोहली (क्रिकेट)- 847 करोड़
- स्टीफन करी (बास्केटबॉल)- 831 करोड़