Begin typing your search...

BGT से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी ने फैंस और BCCI से क्यों मांगी माफी?

Mohammed Shami : शमी का यह कदम और उनकी माफी फैंस के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. यह निश्चित है कि फैंस और बोर्ड उनकी जल्द और पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार करेंगे.

BGT से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी ने फैंस और BCCI से क्यों मांगी माफी?
X
Mohammed Shmi
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 28 Oct 2024 8:38 AM

Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी मांगी है. शमी को ऑस्ट्रेलिया में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उन्होंने अब तक अपनी पूरी मैच फिटनेस नहीं हासिल की है.

शमी ने अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया से गुजरे हैं. हालांकि, हाल ही में उनके घुटनों में सूजन आ गई, जिसके कारण उनकी वापसी की योजना में थोड़ी देरी हुई है. उन्होंने इस चोट से उबरने के बाद हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जल्द ही मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हो रहे हैं.

'मैं मांफी चाहता हूं...'

34 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपने पोस्ट में कहा, “मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को बढ़ाने के लिए रोज मेहनत कर रहा हूं और जल्द ही लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा. मैं सभी फैंस और BCCI से माफी मांगता हूं कि मैं समय पर फिट नहीं हो पाया, लेकिन जल्द ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा.”

शमी को आगामी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम से खेलने की उम्मीद है, और संभावना है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में कर्नाटक के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. शमी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों पर अधिक जिम्मेदारी रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज भी प्रमुख भूमिका में होंगे.

अगला लेख