Begin typing your search...

मैच शुरू होने के बाद भारत ने क्यों बदली प्लेइंग 11, जानें कारण

Women's T20 World Cup: यह मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसे जीतने के बाद ही टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ सकती थी.

मैच शुरू होने के बाद भारत ने क्यों बदली प्लेइंग 11, जानें कारण
X
Team India
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Oct 2024 1:23 PM

Women's T20 World Cup: टीम इंडिया महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस महत्वपूर्ण मैच के दौरान भारतीय टीम के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी. मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ा.

भारतीय टीम की अहम खिलाड़ी और सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक, आशा शोभना को मैच से ठीक पहले चोटिल होने के कारण प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा. आशा ने टूर्नामेंट के पिछले तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे. उनका इस मुकाबले से बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. आशा ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5.41 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी, जिससे वह टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिनी जा रही थीं.

राधा यादव को टीम में शामिल किया गया

आशा शोभना की चोट के कारण टीम इंडिया को राधा यादव को अंतिम समय पर टीम में शामिल करना पड़ा. हालांकि, यह बदलाव बिना विपक्षी टीम की मंजूरी के संभव नहीं था. इसलिए, ऑस्ट्रेलियाई टीम की सहमति के बाद राधा यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.

टॉस के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव की प्रक्रिया

आमतौर पर टॉस के बाद दी गई प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया जाता है. लेकिन जब कोई खिलाड़ी अचानक चोटिल हो जाए या मैच के दौरान खेलने में सक्षम न हो, तो नियमों के तहत यह बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में जब आशा शोभना को मैदान पर उतरने से पहले चोट लगी, तो टीम इंडिया के पास विकल्प नहीं था. कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम मैनेजमेंट ने राधा यादव को तत्काल टीम में शामिल करने का फैसला लिया. यह बदलाव ऑस्ट्रेलियाई टीम की सहमति के बाद ही हो पाया.

अगला लेख