टाइगर वुड्स के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में आई Vanessa Trump कौन? जानें अमेरिकी राष्ट्रपति से क्या है कनेक्शन
दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने वैनेसा ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है. वे नवंबर 2024 से वैनेसा को डेट कर रहे हैं. वैनेसा के 5, जबकि वुड्स के 2 बच्चे हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि वैनेसा ट्रंप कौन हैं? उनके नाम में ट्रंप जुड़ा है तो क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनका कोई कनेक्शन है? आइए, इन सबका जवाब जानते हैं...

Vanessa Trump Tiger Woods Relationship: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व बहू वैनेसा ट्रंप और दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स रिलेशन में हैं. टाइगर वुड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वैनेसा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया. एक तस्वीर में दोनों एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे फोटो में वे झूले पर बैठे हुए हैं.
टाइगर वुड्स ने X पर पोस्ट कर कहा- प्यार हवा में है और तुम्हारे साथ मेरी ज़िंदगी बेहतर है! हम साथ मिलकर ज़िंदगी की यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं. इस समय हम अपने दिल के करीब रहने वाले सभी लोगों के लिए गोपनीयता की सराहना करेंगे.प्यार हवा में है. तुम्हारे साथ जीवन बेहतर है.
वैनेसा ट्रंप कौन हैं?
वैनेसा ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्नी हैं. उनकी शादी 2005 में हुई थी और 2018 में उनका तलाक हो गया. इस विवाह से वैनेसा और डोनाल्ड जूनियर के पांच बच्चे हैं. वैनेसा ट्रम्प एक पूर्व मॉडल और अभिनेत्री हैं. वे न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के अपर ईस्ट साइड में पली-बढ़ी हैं. उनकी पढ़ाई अपस्केल ड्वाइट स्कूल में हुई. वैनेसा की मां बोनी हेडन के मॉडल्स एजेंसी चलाती थीं जबकि उनके पिता चार्ल्स हेडन वकील हैं. उन्होंने अपनी बहन वेरोनिका के साथ मिलकर 2003 में सेसा नाम के नाइट क्लब की स्थापना की थी. उस समय उनकी उम्र 25 साल थी.
गैंगस्टर, एक्टर और सऊदी के प्रिंस को किया डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैनेसा ट्रंप ने अपने किशोरावस्था में स्थानीय स्ट्रीट गैंगस्टर वेलेंटिन रिवेरा को डेट किया था, जो कुख्यात गैंग "लैटिन किंग्स" का सदस्य था. वहीं, 1998 में, उनका नाम अमेरिकी अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ जोड़ा गया था. 1998 से 2001 के बीच, वैनेसा ने सऊदी प्रिंस खालिद बिन बंदर बिन सुल्तान अल सऊद को डेट किया. यह रिश्ता 2001 में खत्म हो गया, जब उनके पिता बंदर बिन सुल्तान अल सऊद पर अल-कायदा अपहरणकर्ताओं से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होने का संदेह था.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ 12 नवंबर 2005 को फ्लोरिडा में हुई शादी
12 नवंबर 2005 को, वैनेसा ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से शादी की थी. यह शादी मार-ए-लागो क्लब (फ्लोरिडा) में हुई थी. इसे ट्रंप जूनियर की चाची, जज मैरीऐन ट्रंप बैरी ने संपन्न कराया. ट्रंप जूनियर ने उन्हें 100,000 डॉलर की अंगूठी के साथ प्रपोज़ किया था. यह अंगूठी उन्हें एक ज्वेलर ने गिफ्ट के रूप में दी थी, इस शर्त पर कि वे उन्हें पपराजी के सामने प्रपोज़ करेंगे. वैनेसा और ट्रंप जूनियर के 5 बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी काई ट्रंप हैं, जिनका जन्म मई 2007 में हुआ.
15 मार्च 2018 को वैनेसा ने न्यूयॉर्क में दी तलाक की अर्जी
15 मार्च 2018 को वैनेसा ने न्यूयॉर्क में तलाक की अर्जी दी. जुलाई 2018 में उन्होंने बच्चों की कस्टडी को लेकर समझौता किया और साल के अंत तक तलाक को अंतिम रूप दिया गया. नवंबर 2024 में, वैनेसा ट्रंप ने गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ डेटिंग शुरू की. अब मार्च 2025 में उनका रिश्ता सार्वजनिक रूप से सामने आया.
टाइगर वुड्स के साथ संबंध
खबरों के मुताबिक, वैनेसा और टाइगर वुड्स थैंक्सगिविंग से पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शुरुआत में, उन्होंने अपने रिश्ते को गोपनीय रखा और सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आने से बचते रहे. हालांकि, अब उन्होंने अपने संबंधों को सार्वजनिक कर दिया है.
टाइगर वुड्स के कई महिलाओं से रहे संबंध
टाइगर वुड्स का नाम पहले भी कई महिलाओं के साथ जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका 120 से अधिक महिलाओं के साथ अफेयर रहा है. अब वे वैनेसा ट्रंप के साथ अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वुड्स के दो बच्चे हैं, जिनके नाम चार्ली और सैम है. ये बच्चे एलिन नॉर्डग्रेन से हैं, जिनके साथ वुड्स का 2010 में तलाक हो गया था.
इससे पहले, 2013 में लिंडसे वॉन के साथ भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए वुड्स ने ऐसे ही पोस्ट किए थे. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. इसके बाद वुड्स एरिका हरमन के साथ रिलेशनशिप में आ गए. दोनों ने 7 साल साथ रहने के बाद 2022 में अलग हो गए.