Begin typing your search...

कौन हैं हिमांशु सिंह, जिन पर अजीत अगरकर की नजर? BCCI ने भेजा बुलावा

21 साल के इस स्पिनर का एक्शन अश्विन के जैसा है। मुंबई के इस गेंदबाज ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के एक मैच में 7 विकेट चटकाए हैं।

कौन हैं हिमांशु सिंह, जिन पर अजीत अगरकर की नजर? BCCI ने भेजा बुलावा
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Sept 2024 4:29 PM

। बोर्ड की तरफ से यह बुलावा टीम इंडिया के दरवाजे खोलने में हिमांशु की मदद कर सकता है।बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सीरीज की तैयारी के लिए 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में ही एक कैंप लगाने का फैसला किया है। इस दौरान चुने गए खिलाड़ियों को कैंप में मौजूद रहना होगा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने हिमांशु सिंह नाम के एक ऑफ स्पिनर को भी इस कैंप के लिए बुलावा भेजा है। 21 साल के इस स्पिनर का ऐक्शन अश्विन के जैसा है। मुंबई के इस गेंदबाज ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के एक मैच में 7 विकेट चटकाए हैं।

कौन हैं हिमांशु सिंह?

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले हिमांशु सिंह पिछले कुछ समय से बीसीसीआई के 'इमर्जिंग प्लेयर्स' के कैंप का हिस्सा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर हिमांशु की गेंदबाजी देखकर काफी प्रभावित हैं। उनका का कद और ऐक्शन अश्विन की तरह है। साथ ही गेंद पर जबरदस्त कंट्रोल है। 6 फीट 4 इंच के हिमांशु ने केटी मेमोरियल टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। इसके पहले उन्होंने 2023-24 सीजन में अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के दौरान 8 मैच में 38 विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया था।

बीसीसीआई की निगरानी में ट्रेनिंग

हिमांशु लगातार अनंतपुर और बेंगलुरु में बीसीसीआई की निगरानी में ट्रेनिंग करते हुए आ रहे हैं। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम लगातार हिमांशु सिंह पर नजरें बनाए हुए हैं और प्रोगेस से काफी खुश हैं। बोर्ड की तरफ से यह बुलावा टीम इंडिया के दरवाजे खोलने में हिमांशु की मदद कर सकता है।

भारत के लिए अहम सीरीज

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को 2-0 से हराकर भारत दौरे पर आ रही है। पाकिस्तान में बांग्लादेशी स्पिनर्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। वहीं, पिछले कुछ समय में भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि इसे देखते हुए भी बीसीसीआई ने हिमांशु सिंह को यह बुलावा भेजा होगा। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भी बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज अहम है।

अगला लेख