Begin typing your search...

कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर, जिन्होंने तोड़ी इंडिया ए की कमर

India A Vs Australia: माइकल नेसर की इस कामयाबी ने मेलबर्न टेस्ट को रोमांचक बना दिया है, और भारतीय टीम को उनसे सावधान रहना होगा ताकि आगे आने वाले मैचों में वे अपनी पकड़ बना सकें

कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर, जिन्होंने तोड़ी इंडिया ए की कमर
X
Michael Neser
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Nov 2024 11:01 AM

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की कमर तोड़ दी पहले मुकाबले में ब्रेंडन डोगेट ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था, और इस बार नेसर ने यह जिम्मेदारी संभालते हुए इंडिया ए के टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया

माइकल नेसर का घातक स्पेल, शुरुआती झटके से टीम इंडिया संकट में

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर इंडिया ए को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, और इस फैसले को नेसर ने बखूबी सही साबित कर दिया भारत के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी उनकी स्विंग गेंदबाजी के सामने असहाय नजर आए नेसर ने शुरुआती ओवरों में ही भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पर कड़ा प्रहार करते हुए केवल 11 रन के भीतर इंडिया ए के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया उन्होंने पहले ही ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन को चलता किया और अगली ही गेंद पर पिछले मैच में शतक बनाने वाले साई सुदर्शन को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया

तीसरे ओवर में, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी नेसर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया इस दौरान, स्कॉट बोलैंड ने केएल राहुल को आउट कर भारतीय बल्लेबाजी में और दबाव बढ़ा दिया नेसर ने अपना कहर जारी रखते हुए 64 रन के स्कोर पर जम चुके देवदत्त पडिक्कल को भी आउट कर भारतीय पारी को संभलने का मौका नहीं दिया कुल मिलाकर, नेसर ने 12 ओवर में 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसने इंडिया ए की स्थिति को बेहद कमजोर कर दिया

कौन हैं माइकल नेसर?

माइकल नेसर का जन्म 1990 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था, लेकिन उनके करियर का असली सफर ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ जब वे 10 साल के थे, उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में आ बसा ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद नेसर ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए क्वींसलैंड की अंडर-19 टीम में कदम रखा घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 2018 में ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में जगह दिलाई, और 2021 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेसर को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी घरेलू क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 4 वनडे मैचों में उन्होंने 3 विकेट और 2 टेस्ट मैचों में 7 विकेट हासिल किए लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावी रहा है फर्स्ट क्लास के 107 मुकाबलों में नेसर के नाम 374 विकेट हैं, लिस्ट ए के 70 मैचों में 84 विकेट, और टी20 के 123 मुकाबलों में वे 141 विकेट अपने नाम कर चुके हैं

घरेलू क्रिकेट में नेसर की सफलता और फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स

नेसर के पास गेंद को स्विंग कराने की गहरी क्षमता है, जिससे वे विपक्षी बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किलें खड़ी करते हैं उनका यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी वापसी की संभावनाओं को भी मजबूत कर सकता है

ऑस्ट्रेलिया ए के इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन एक बार फिर दिखाता है कि वह किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने में सक्षम हैं उनके इस प्रदर्शन से न केवल ऑस्ट्रेलिया की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हुई है, बल्कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है कि लगातार मेहनत से किसी भी स्तर पर जगह बनाई जा सकती है.


अगला लेख