Begin typing your search...

Ind Vs NZ: टीम इंडिया से कहां हो गई गलती, मोहम्मद कैफ ने सब बता दिया

India vs New Zealand: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम 46 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की ऐसी हालत कैसे हुई, कहां चूक हुई? मोहम्मद कैफ ने सब बता दिया है.

Ind Vs NZ: टीम इंडिया से कहां हो गई गलती, मोहम्मद कैफ ने सब बता दिया
X
Rohit Sharma and Mohammad Kaif
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 4:24 PM

India vs New Zealand: मोहम्मद कैफ के अनुसार, भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती पिच की स्थिति को सही से न समझना रही. बेंगलुरु में बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द हुआ, जिसके बाद दूसरे दिन पिच में नमी बनी रही. कैफ ने कहा, "जब पिच लंबे समय तक कवर में रहती है, तो उसमें नमी आ जाती है. ऐसे में पहले बैटिंग करना एक बड़ी गलती थी." यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने नमी का फायदा उठाते हुए भारत को केवल 46 रनों पर समेट दिया.

न्यूजीलैंड की दमदार गेंदबाजी और फील्डिंग

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी हीरो साबित हुए, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह से बेबस कर दिया. हेनरी ने पांच विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. वहीं, न्यूजीलैंड की फील्डिंग भी कमाल की रही, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं मिले. न्यूजीलैंड के अनुशासनपूर्ण प्रदर्शन ने दिखा दिया कि उनकी रणनीति और टीमवर्क कितना मजबूत है.

भारतीय बल्लेबाजी की विफलता

भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद निराशाजनक रहा. टीम के कई प्रमुख बल्लेबाज, जैसे विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा, खाता भी नहीं खोल सके. सिर्फ ऋषभ पंत ने 20 रन और यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए, जो दहाई का आंकड़ा छू सके. यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर था, जो एशियाई पिचों पर किसी भी टीम का बनाया गया सबसे कम स्कोर है.

कैफ की सलाह: सही रणनीति की कमी

कैफ ने टीम इंडिया की गलती पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि भारतीय टीम ने पिच की सही से पढ़ाई नहीं की, जिसके कारण यह बड़ी चूक हुई. पिच की नमी और मौसम की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने सही रणनीति अपनाई, वहीं भारत ने टॉस जीतकर भी गलत फैसला लिया. कैफ ने कहा, "ऐसे हालात में पहले बैटिंग का निर्णय लेना नुकसानदेह हो सकता है, और यही हुआ."

टीम इंडिया के लिए आगे की चुनौती

अब भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा. न्यूजीलैंड ने खेल पर मजबूत पकड़ बना ली है, और भारतीय टीम के पास सीमित विकल्प बचे हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह समय मुश्किल भरा है, और टीम को जल्द ही अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा.

अगला लेख