Begin typing your search...

कप्तान से बहस करने की मिली सजा, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा बैन

Alzarri Joseph : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला खिलाड़ियों के लिए एक सख्त संदेश है कि मैदान पर अनुशासन और टीम के प्रति सम्मान का पालन करना आवश्यक है.

कप्तान से बहस करने की मिली सजा, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा बैन
X
Alzarri Joseph
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Nov 2024 2:00 PM

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. यह कार्रवाई इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कप्तान शाई होप के साथ उनके मैदान पर हुए विवाद के कारण की गई है. यह घटना बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में हुई, जहां वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली.

बुधवार को खेले गए इस मुकाबले के चौथे ओवर में जोसेफ ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स का विकेट लिया और उसके तुरंत बाद मैदान छोड़कर चले गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम कप्तान शाई होप द्वारा तय किए गए फील्ड सेटअप से असंतुष्ट होने के चलते उठाया. कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज टीम 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलती रही. इसके बाद जोसेफ छठे ओवर में वापस मैदान पर लौटे लेकिन 12वें ओवर तक गेंदबाजी करने से दूर रहे.

मैच के दौरान जोसेफ ने एक बार फिर मैदान छोड़ दिया, जब उन्होंने लगातार दो मिसफील्ड की, जिसके चलते इंग्लैंड को अतिरिक्त रन मिले. उन्होंने बाद में अपनी गेंदबाजी पूरी करते हुए 10 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिसमें कॉक्स और डैन मौस्ली के विकेट शामिल थे.

गुरुवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि जोसेफ का यह व्यवहार बोर्ड के "पेशेवर आचरण के मानकों" से मेल नहीं खाता. क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक, माइल्स बासकॉम्ब ने कहा, "अल्जारी का यह व्यवहार वेस्टइंडीज क्रिकेट के मूल्यों के अनुकूल नहीं था. ऐसे आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं कि इस स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से समझा जा सके."

अगला लेख