Begin typing your search...

सहवाग के बेटे का धमाल, इस टूर्नामेंट में ठोक दिया दोहरा शतक

Virender Sehwag's son Aryavir scored a double century in the Cooch Behar Trophy:इस शानदार पारी के साथ आर्यवीर ने न केवल अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट में एक चमकता सितारा बन सकते हैं.

सहवाग के बेटे का धमाल, इस टूर्नामेंट में ठोक दिया दोहरा शतक
X
Virender Sehwag son Aryavir
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Nov 2024 12:42 AM

Virender Sehwag son Aryavir scored a double century in the Cooch Behar Trophy: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर दिल्ली और मेघालय के बीच खेले गए इस मुकाबले में आर्यवीर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नाबाद दोहरा शतक जड़ दिया.उनकी इस पारी की हर जगह तारीफ हो रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाले समय में और क्या कमाल करते हैं.

नाबाद बनाए 200 रन

मैच के दूसरे दिन आर्यवीर ने 229 गेंदों में 34 चौकों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए. उनकी इस पारी ने दिल्ली को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने अपनी पारी में 260 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ दो विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए.

आर्यवीर ने सलामी बल्लेबाज एस. बुग्गा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की. बुग्गा ने भी शानदार शतक जड़ा, लेकिन वह दूसरे दिन आउट हो गए. आर्यवीर के अलावा धन्या नाकरा भी 91 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद हैं.

इसी साल किया था डेब्यू

आर्यवीर सहवाग ने इस साल की शुरुआत में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से मणिपुर के खिलाफ अंडर-19 में डेब्यू किया था. उस मैच में भी उन्होंने 49 रनों की पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. वीरेंद्र सहवाग पहले ही बता चुके हैं कि उनका बेटा आईपीएल में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, और उनके हालिया प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि आर्यवीर अपने लक्ष्य के बेहद करीब हैं.

अगला लेख