Begin typing your search...

करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे किंग कोहली, आंकड़े देख आप भी नहीं करेंगे विश्वास

करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे किंग कोहली, आंकड़े देख आप भी नहीं करेंगे विश्वास
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 27 Oct 2024 1:14 PM

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्हें क्रिकेट जगत में ‘किंग कोहली’ के नाम से भी जाना जाता है, इस समय अपने करियर की सबसे कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और अविश्वसनीय उपलब्धियों ने उन्हें यह खिताब दिलाया है. लेकिन, हर महान खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, और 2024 का साल कोहली के लिए इस सफर में सबसे कठिन साबित हुआ है.

हालांकि, कोहली ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली और भारत को खिताब दिलाया, फिर भी उनके आंकड़े बताते हैं कि 2024 उनके करियर का सबसे कमजोर साल रहा है. उनकी बैटिंग औसत इस साल 21.95 रही है, जो उनके डेब्यू साल 2008 के औसत 31.80 से भी कम है. यह आंकड़ा उनके करियर में आई इस कठिन घड़ी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

2024 में कोहली का संघर्ष

विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और उस समय पांच मैचों में 31.80 के औसत से 159 रन बनाए थे. लेकिन इस साल अब तक सभी फॉर्मेट्स में उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं और केवल 21.95 के औसत से 483 रन बना पाए हैं. साल खत्म होने में अभी दो महीने का समय बाकी है, जिसमें उनके पास कुछ और टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह अपनी इस फॉर्म को सुधारते हुए आगे के मुकाबलों में दमदार वापसी करेंगे.

शतकों की कमी से जूझते कोहली

2024 में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, जो उनके फैंस के लिए बड़ी चिंता का विषय है. उनके करियर में यह चौथी बार है जब कोहली ने किसी एक कैलेंडर ईयर में एक भी शतक नहीं लगाया है. इससे पहले 2008, 2020 और 2021 में भी वह शतक बनाने में नाकाम रहे थे. यह स्थिति उनके पिछले फॉर्म से पूरी तरह उलट है; खासकर 2019 के वनडे वर्ल्ड कप ईयर में जब उन्होंने आठ शतक बनाए थे.

विराट कोहली के करियर का सर्वश्रेष्ठ साल - 2016

विराट कोहली का सबसे शानदार साल 2016 रहा था, जब उन्होंने 86.50 के अद्भुत औसत से 2595 रन बनाए थे. इसके बाद भी उनके कई साल बेहतरीन रहे - 2017 में उनका औसत 68.73 था, जबकि 2018 और 2019 में यह क्रमशः 68.37 और 64.60 का रहा. इन आंकड़ों के बीच 2024 का औसत काफी कम है, जिससे उनके करियर की मौजूदा स्थिति साफ झलकती है.

अगला लेख