Begin typing your search...

'विराट अपनी गर्लफ्रेंड को साथ लाने के लिए मुझसे पूछा था', रवि शास्त्री ने जब बदला दिया था BCCI का ये नियम

Virat Kohli: 2014-15 के उस दौरे ने न केवल विराट की क्रिकेट यात्रा को यादगार बनाया, बल्कि उनके निजी जीवन और पेशेवर करियर के बीच संतुलन का एक शानदार उदाहरण भी पेश किया.

विराट अपनी गर्लफ्रेंड को साथ लाने के लिए मुझसे पूछा था, रवि शास्त्री ने जब बदला दिया था BCCI का ये नियम
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Nov 2024 8:18 PM

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़ा एक अनोखा वाकया साझा किया. यह किस्सा 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का है, जब विराट और अनुष्का रिलेशनशिप में थे. उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) केवल खिलाड़ियों की पत्नियों को ही विदेश दौरों पर साथ लाने की अनुमति देता था.

रवि शास्त्री ने बताया, "विराट तब अनुष्का को डेट कर रहे थे. उन्होंने मुझसे आकर कहा कि बोर्ड सिर्फ पत्नियों को साथ आने की इजाजत देता है, लेकिन क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ला सकता हूं? मैंने उनसे कहा, ‘हां, क्यों नहीं.’ लेकिन बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं था. मैंने फिर इस मुद्दे पर बात की, और अंततः अनुष्का उस दौरे में विराट के साथ आईं."

बॉक्सिंग डे टेस्ट में चमके विराट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 2014-15 टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट ने 169 रनों की शानदार पारी खेली. यह वही मैच था जिसमें उन्होंने बैट से फ्लाइंग किस करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की. रवि शास्त्री ने इस लम्हे को याद करते हुए कहा कि अनुष्का का साथ विराट के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा स्रोत रहा है.

फ्लाइंग किस का बदलता अंदाज

विराट का फ्लाइंग किस का अंदाज भी समय के साथ बदल गया है. जहां शुरुआती दौर में उनके जश्न में एग्रेशन झलकता था, वहीं अब उनके जश्न में सादगी और भावुकता नजर आती है. रवि शास्त्री के अनुसार, अनुष्का ने विराट की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है.

क्रिकेट और निजी जीवन का संतुलन

यह किस्सा न सिर्फ विराट और अनुष्का की केमिस्ट्री को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के निजी जीवन को समझने और उनका समर्थन करने में कितनी भूमिका निभाई. यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि व्यक्तिगत समर्थन खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

अगला लेख