Begin typing your search...

विराट कोहली ने लिया गौतम का इंटरव्यू, पूछ लिया फील्ड में हुई लड़ाई से जुड़ा सवाल

Virat Kohli and Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली अपने कोच से फील्ड में हुए झगड़े के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली ने लिया गौतम का इंटरव्यू, पूछ लिया फील्ड में हुई लड़ाई से जुड़ा सवाल
X
Virat Kohli and Gautam Gambhir
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Sept 2024 10:45 AM IST

Virat Kohli and Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया है. दरअसल, इसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर बातचीत करते नजर आ रहे है. कोहली अपने कोच से कई सवाल पूछते नजर आए. विराट कोहली ने गौतम गंभीर से फील्ड में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ हुई बहसबाजी से जुड़े सवाल भी पूछे हैं. मैदान पर दोनों के बीच भी कई बार बहस हो चुकी है.

कोहली और गंभीर के रिश्ते विश्व क्रिकेट के लिए कोई रहस्य नहीं हैं. आईपीएल 2023 में भी दोनों के बीच मैदान पर कई बार अनबन हुई थी, जो वास्तव में प्रशंसकों और विशेषज्ञों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय था, जब गंभीर को राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था. लेकिन दोनों पुराने झगड़ों को पीछे छोड़ चुके हैं. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई तीखी झड़पें क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चित रही हैं, खासकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में. सालों से चले आ रहे इस विवाद ने सोशल मीडिया पर इनके प्रशंसकों को अलग कर दिया है.

'तुम्हारे मुझसे ज्यादा झगड़े हुए'


BCCI ने एक खास इंटरव्यू में विराट कोहली और गौतम गंभीर को साथ बिठाया, जहां दोनों ने फील्ड में हुई अपनी झड़पों और विवादों को लेकर एक-दूसरे से सवाल किए. इस इंटरव्यू के दौरान कोहली ने गंभीर से पूछा कि क्या जब वह बल्लेबाजी के दौरान विपक्षी खिलाड़ियों से बहस में उलझते हैं, तो इससे उनका ध्यान भंग होता है या उन्हें और ज्यादा मोटिवेशन मिलता है.



इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "तुम्हारे मुझसे ज्यादा झगड़े हुए हैं, इसलिए इस सवाल का जवाब तुम मुझसे बेहतर दे सकते हो."

कोहली ने भी इस पर हंसते हुए कहा, "मैं तो ये ढूंढ रहा हूँ कि कोई मेरी बात से कोई एग्री कर जाए. ये नहीं बोल रहा कि गलत है. कोई तो बोला है, यही होता है."

विश्व कप के फाइनल में दोनों के बीच हुई थी साझेदारी

गंभीर और कोहली, जो 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के प्रमुख स्तंभ थे, अब खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य साझा कर रहे हैं.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए 100 सेकंड की क्लिप में, दोनों को 2011 विश्व कप फाइनल में तीसरे विकेट के लिए उनकी मैच-विजयी 83 रन की साझेदारी का वीडियो दिखाया गया है, इससे पहले कि गंभीर ऑस्ट्रेलिया में कोहली की प्रतिष्ठित 2014/15 श्रृंखला को याद करते हैं और इसकी तुलना 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में उनकी 137 रन की पारी से करते हैं.

अगला लेख