Begin typing your search...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी के घर आई गुड न्यूज, दूसरी बार बना पिता

Travis Head : जेसिका ने अपने बेटे का नाम 'हैरिसन जॉर्ज हेड' रखा है, जिसका स्वागत सोशल मीडिया पर खुशी के साथ किया गया.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी के घर आई गुड न्यूज, दूसरी बार बना पिता
X
Travis Head
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Nov 2024 1:46 PM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड के घर खुशियों का माहौल है, क्योंकि वे दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी जेसिका डेविस ने 4 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया. जेसिका ने 8 नवंबर की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नवजात बेटे और पूरे परिवार की तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद क्रिकेट जगत और फैंस की ओर से उन्हें बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई.

ट्रेविस हेड ने पिता बनने की इस महत्वपूर्ण घड़ी में परिवार के साथ समय बिताने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से पितृत्व अवकाश लिया था. वे और जेसिका पहले से एक बेटी के माता-पिता हैं, जिसका जन्म 2022 में हुआ था. दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही है; लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने अप्रैल 2023 में शादी की थी. दोनों की सगाई मार्च 2021 में हुई थी, जिसके बाद उनकी शादी एडिलेड में संपन्न हुई.


शादी से पहले ही, जेसिका प्रेग्नेंट थीं और मई 2022 में मालदीव की यात्रा के दौरान वे एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए थे. उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके चलते एक द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस घटना ने ट्रेविस और जेसिका के बीच के रिश्ते को और मजबूत बना दिया.

इस नई खुशी के साथ, ट्रेविस हेड के घर का माहौल और भी खुशहाल हो गया है. उनके प्रशंसक और साथी खिलाड़ी उन्हें ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं और उनके बेटे हैरिसन के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

अगला लेख