पापा ने कभी स्कूल नहीं जाने दिया, अब 47 छक्कों के साथ ठोके 499 रन
पापा की जिद से शुरू हुआ बेटे का क्रिकेट आज हदें पार कर चुका है और जिसका सबसे ताजा प्रमाण UP T20 लीग 2024 में मिलता है।

स्कूल क्या होता है, उसने जाना ही नहीं? क्योंकि पापा ने एडमिशन ही नहीं कराया और इसके पीछे की वजह सिर्फ क्रिकेट थी जिसे लेकर स्वास्तिक चिकारा से भी ज्यादा उनके पापा क्रेजी रहे हैं। पापा की तमन्ना थी कि बेटा खेलेगा तो बस क्रिकेट। इसी का नतीजा रहा कि स्वास्तिक ने सिर्फ 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उनके पहले कोच उनके पिता ही रहे। पापा की जिद से शुरू हुआ बेटे का क्रिकेट आज हदें पार कर चुका है और जिसका सबसे ताजा प्रमाण UP T20 लीग 2024 में मिलता है। यहां उन्होंने 47 छक्के उड़ाते हुए 499 रन बनाने के साथ 5 'हाहाकारी' रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
क्रिकेट में रिकॉर्ड का दूसरा नाम स्वास्तिक चिकारा
UP T20 लीग 2024 में स्वास्तिक चिकारा की टीम मेरठ मैवरिक्स ने चैंपियन का चोला पहना। पिछले साल फाइनल में आकर खिताब से चूकने वाली टीम इस सीजन अपनी जीत का डंका पीटने में कामयाब हुई तो सिर्फ इसलिए क्योंकि स्वास्तिक चिकारा का बल्ला पूरे सीजन, मैच दर मैच, आग उगलता दिखा। इसी का असर है कि UP T20 लीग 2024 का हर बड़ा रिकॉर्ड स्वास्तिक चिकारा के नाम पर है।
47 छक्के के साथ 499 रन
स्वास्तिक चिकारा ने UP T20 लीग 2024 में खेले 12 मैचों में 47 छक्के और 30 चौके के साथ 49.90 की औसत से 499 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए जिसमें सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा बाउंड्रीज, सबसे बड़ा स्कोर और सबसे ज्यादा अर्धशतक दर्ज शामिल हैं। UP T20 लीग 2024 में चिकारा सबसे ज्यादा 47 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। भले ही वह 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सके लेकिन 499 रन के साथ भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम इस सीजन में सबसे ज्यादा 77 बाउंड्रीज जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। 114 रन का सबसे बड़ा स्कोर भी उन्हीं के नाम पर दर्ज रहा। उन्होंने सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक UP T20 लीग 2024 में जड़े हैं।
पापा ने जो चाहा, स्वास्तिक उसे अच्छे से दे रहे अंजाम
UP T20 लीग 2024 में इन सारे रिकॉर्डों को बनाते स्वास्तिक के पिता ने जब देखा होगा तो यकीनन उन्हें गर्व हुआ होगा। आखिरकार यह उनका ही तो सपना था कि बेटा क्रिकेट खेले। पिता के ख्वाब को अपनी हसरतों से जोड़े स्वास्तिक ने क्रिकेट तो 4-5 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था लेकिन प्रोफेशनल ट्रेनिंग 11-12 साल की उम्र से लेनी शुरू की। उनके पहले प्रोफेशनल कोच गाजियाबाद में अमर सर बने। उसके बाद उन्होंने हरियाणा के नरेंद्र गुर्जर सर से ट्रेनिंग ली। भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके मंजोत कालरा से बातचीत में स्वास्तिक चिकारा ने इन बातों का खुलासा किया है।