Begin typing your search...

SKY B'day: यूपी के गांव से पहुंचे मुंबई, पहले भाव नहीं देती थी बीवी

सूर्यकुमार यादव को बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन में दिलचस्पी थी लेकिन एक दिन पिता ने दोनों में से किसी एक गेम को चुनने के लिए कहा तो सूर्या ने क्रिकेट चुना।

SKY Bday: यूपी के गांव से पहुंचे मुंबई, पहले भाव नहीं देती थी बीवी
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 19 Dec 2025 11:45 PM IST

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का 14 सितंबर को जन्मदिन है। फैंस के बीच 'स्काई' और 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर यह क्रिकेटर आज 34 साल का हो गया। उत्तर प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए सूर्यकुमार का सफर किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट और बैडमिंटन में दिलचस्पी थी लेकिन एक दिन पिता ने दोनों में से किसी एक गेम को चुनने के लिए कहा तो सूर्या ने क्रिकेट चुना।

10 साल की उम्र में मुंबई शिफ्ट

सूर्यकुमार यादव के चाचा विनोद यादव उनके पहले क्रिकेट कोच थे। जब वह 10 साल के थे, तब उनका परिवार वाराणसी से मुंबई आ गया और उसी साल उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। सूर्या के पिता सरकारी विभाग में इंजीनियर थे। उन्होंने अपने बेटे को मुंबई स्थित दिलीप वेंगसरकर की 'वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी' से क्रिकेट ट्रेनिंग दिलवाई। साल 2010 में प्रथम श्रेणी सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 89 गेंदों पर 73 रन बनाए।

कॉलेज फ्रेंड से शादी

सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा से साल 2010 में पहली बार मिले। दोनों पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में पढ़ते थे। सूर्या ने तब तक अपना क्रिकेट करियर शुरू कर लिया था। देविशा कॉलेज के कार्यक्रम में डांस कर रही थीं, इसी दौरान सूर्या ने उन्हें देखा और पहली ही नजर में दिल दे बैठे। शुरुआत में दोनों की बात भी नहीं होती थी लेकिन धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने लगे। 5 साल तक डेटिंग के बाद मई 2016 में दोनों ने शादी कर ली।

मुंबई इंडियंस में किया गया इग्नोर

सूर्या को पहली बार 2012 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड जैसे दिग्गजों को प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। तेज गेंदबाजों के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर छक्के लगाने की अद्भुत क्षमता और सिग्नेचर 'स्वीप शॉट' के लिए मशहूर सूर्या को गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए चुना। वह केकेआर के उप-कप्तान भी रहे लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ लिया। आज वह टीम की जान हैं।

टी-20 के हीरो, वनडे में 'जीरो'

सूर्यकुमार यादव को अभी तक भारत के लिए एक टेस्ट, 71 टी-20 और 37 वनडे खेलने का मौका मिला है। हाल ही में टी-20 टीम के कप्तान चुने गए सूर्या ने इस फॉर्मेट में 42.66 की औसत से 2432 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल रहे। भले ही वह टी-20 रैंकिंग में दूसरी पोजिशन पर हों लेकिन वनडे में उनका करियर बेहद साधारण रहा है। वह 25.76 की औसत से सिर्फ 773 रन ही बना पाए हैं।

अगला लेख