Begin typing your search...

सुनील गावस्कर ने अश्विन और जड्डू की जोड़ी पर लगाई मुहर, कहा - प्लेइंग 11 में इनका होना जरूरी

Sunil Gavaskar Team India Playing 11 India Vs Australia Perth Test: सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को लेने का समर्थन किया.

सुनील गावस्कर ने अश्विन और जड्डू की जोड़ी पर लगाई मुहर, कहा - प्लेइंग 11 में इनका होना जरूरी
X
Ind Vs Aus
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Nov 2024 9:44 AM IST

Sunil Gavaskar Team India Playing 11 India Vs Australia Perth Test: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में भारत के आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी राय साझा की, और टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी को अहम बताया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीम को टेस्ट मैच के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जोड़ी चुननी चाहिए, जिसमें दोनों स्पिन-बोलिंग ऑलराउंडर्स को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत पहले टेस्ट में एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को शामिल करने की योजना बना रहा था. लेकिन गावस्कर ने इस योजना को खारिज करते हुए कहा कि अश्विन और जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की सफलता के लिए जरूरी हैं, चाहे पिच से ज्यादा मदद मिले या न मिले. उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि टेस्ट मैच के लिए आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जोड़ी का चयन करना चाहिए, भले ही पिच कैसी भी हो. अश्विन और जडेजा के पास लगभग 900 टेस्ट विकेट हैं और दोनों के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में आधे दर्जन से ज्यादा शतक भी हैं."

गावस्कर का मानना है कि यदि पिच पर ज्यादा स्पिन न हो, तो भी अश्विन और जडेजा अपनी कौशल और अनुभव के साथ बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं और रनगति को धीमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "यह दोनों गेंदबाज अपने अनुभव के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं और पिच से मिलने वाली थोड़ी सी मदद को भी प्रभावी बना सकते हैं."

गावस्कर ने यह भी कहा कि भारत को अपने गेंदबाजी संयोजन को मजबूत बनाने के लिए इन दोनों अनुभवी स्पिनरों को खेलाना चाहिए, क्योंकि टेस्ट मैचों में उनकी अहमियत किसी भी परिस्थितियों में कम नहीं होती.

इसके अलावा, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में, भारत को सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईस्वरण और केएल राहुल में से एक को चुनना होगा. हालांकि राहुल ने हाल ही में निरंतरता की कमी महसूस की है, लेकिन गावस्कर ने उन्हें समर्थन दिया. उन्होंने कहा, "केएल राहुल ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में शानदार शतक जड़ा था. उन्हें फिर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए."

गावस्कर का यह बयान भारतीय टीम के लिए एक बड़ा संदेश है कि अनुभव और कौशल टेस्ट क्रिकेट में हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं. अश्विन और जडेजा की जोड़ी के बिना, भारत के लिए विरोधी टीमों के खिलाफ दबाव बनाने में मुश्किल हो सकती है.

अगला लेख