'मैं कभी युगों की...' सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना करने पर बोले सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे युगों की तुलना नहीं करते. मौजूदा खिलाड़ी जैसे हैं, उन्हें वैसा ही एक्सेप्ट करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि यह केवल उपमहाद्वीप में होता है, जहां हम हमेशा तुलना करते रहते हैं.

Sunil Gavaskar Sachin Tendulkar Virat Kohli: भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं कभी युगों की तुलना नहीं करूंगा. यह बात गावस्कर ने एक शो के दौरान कही, जब उनसे शो के होस्ट ने कोहली और तेंदुलकर की तुलना करने पर उनकी राय जाननी चाहिए.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि अलग-अलग युगों में खेलने की परिस्थितियां भिन्न होती हैं. इसलिए उनकी तुलना करना व्यर्थ है. गावस्कर ने इसे भारतीय उपमहाद्वीप की कमजोरी बताया, जहां खिलाड़ी हमेशा आपस में तुलना किए जाते हैं.
'मैं कभी युगों की तुलना नहीं करूंगा'
गावस्कर ने कहा, मैं कभी युगों की तुलना नहीं करूंगा, क्योंकि आप जानते हैं कि खेलने की परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं. पिचें अलग होती हैं. विरोधी अलग होते हैं. इसलिए लोगों की तुलना करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बीच तुलना करना उपमहाद्वीप की कमजोरी है.
'मौजूदा खिलाड़ियों को वैसे ही एक्सेप्ट करें, जैसे वे हैं'
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि क्या आपने कभी किसी को यह पूछते हुए देखा है कि क्या रिकी पोंटिंग ग्रेग चैपल से बेहतर खिलाड़ी हैं. शायद किसी को नहीं. इसलिए मौजूदा खिलाड़ियों को वैसे ही एक्सेप्ट करें जैसे वे हैं. कोई तुलना नहीं है. यह केवल उपमहाद्वीप में होता है, जहां हम हमेशा तुलना करते रहते हैं.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया 51वां शतक
बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस मैच में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे. यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक था, जो सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से ज्यादा है. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में शतक लगाकर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.
कोहली और सचिन ने कितने शतक लगाए हैं?
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक बनाते हुए 34,357 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक है. जबकि कोहली ने वनडे में 51, टेस्ट में 30 और टी20 में एक शतक लगाया है. उनके नाम 27,503 रन है.