Begin typing your search...

BGT में ओपनिंग नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर ने कर दिया खुलासा

Steven Smith : ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का सामना करने के लिए तैयार हो रही है. भारतीय टीम की परिस्थितियों में खेलने के लिए अनुभव और धैर्य की आवश्यकता होती है, जो स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के पास भरपूर है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मिथ मिडल ऑर्डर में कितना प्रभावी साबित होते हैं और टीम के ओपनिंग संयोजन को किस प्रकार से संभाला जाएगा.

BGT में ओपनिंग नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर ने कर दिया खुलासा
X
Steve Smith
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Oct 2024 1:12 PM

Steven Smith : आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में स्टीव स्मिथ अब ओपनिंग की भूमिका में नजर नहीं आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि स्टीव स्मिथ टेस्ट मैचों में मिडल ऑर्डर में वापसी करेंगे. पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन उनका ओपनर के रूप में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.

जब डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी थी. हालांकि, स्मिथ ओपनिंग करते हुए 171 रन ही बना पाए, उनका औसत 28.50 का रहा. यह प्रदर्शन उनके लिए निराशाजनक था और इसके बाद टीम में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या स्मिथ को ओपनर के रूप में खेलना सही होगा.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस बात का खुलासा किया कि स्टीव स्मिथ ने खुद इच्छा जताई कि वे वापस मिडल ऑर्डर में आना चाहते हैं. इसके बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि स्मिथ ओपनिंग नहीं करेंगे, बल्कि मिडल ऑर्डर में खेलेंगे.

सिलेक्टर जॉर्ज बेली का बयान

जॉर्ज बेली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "पैट, एंड्रयू और स्टीव स्मिथ के बीच लगातार चर्चा होती रही है, जो कैमरन ग्रीन की चोट से पहले ही शुरू हो गई थी. स्टीव ने खुद इच्छा जताई थी कि वे ओपनिंग छोड़कर मिडल ऑर्डर में लौटना चाहते हैं. पैट और एंड्रयू ने इस पर सहमति जताई है और इस गर्मियों में स्मिथ मिडल ऑर्डर में खेलेंगे. अब हमारे पास नंबर 4 की जगह भरनी है और एक ओपनर भी चुनना होगा."

स्मिथ के मिडल ऑर्डर में लौटने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है. टीम को अब एक नए ओपनर की तलाश करनी होगी, जबकि मिडल ऑर्डर में स्थिरता देने के लिए स्मिथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

अगला लेख