वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रचा इतिहास, ग्रीम स्मिथ को छोड़ा पीछे; ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन बनाकर घोषित कर दी. कप्तान वियान मुल्डर ने नाबाद 367 रन की अविस्मरणीय पारी खेली. अगर वे कुछ देर और बल्लेबाजी करते थे तो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाबाद 400 रनों का रिकॉर्ड टूट जाता. हालांकि, इस पारी के दौरान मुल्डर ने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Wiaan Mulder 367 not out: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने नाबाद 367 रन बनाए. जब लग रहा था कि वे वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, तभी उन्होंने पारी की घोषणा कर दी. इससे लारा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया. लारा के नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ 778 गेंदों में नाबाद 400 रन बनाए थे, जिसमें 43 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
मुल्डर ने 334 गेंदों में 367 रन बनाए, जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अगर मुल्डर कुछ देर और बल्लेबाजी करते तो यह रिकॉर्ड टूट सकता था. हालांकि, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने मुल्डर
मुल्डर अब दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 362 रन बनाए थे. इसमें पहली पारी के 277 और दूसरी पारी के 85 रन शामिल हैं.
घर से बाहर टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
- 367* - वियान मुल्डर (SA) बनाम ZIM, बुलावायो, 2025
- 337 - हनीफ़ मोहम्मद (PAK) बनाम WI, बारबाडोस, 1958
- 336* - वैली हैमंड (ENG) बनाम NZ, ऑकलैंड, 1933
- 334* - मार्क टेलर (AUS) बनाम PAK, पेशावर, 1998
- 334 - सर डॉन ब्रैडमैन (AUS) बनाम ENG, हेडिंग्ले, 1930
बेडिंघम और प्रिटोरियस ने जमाया अर्धशतक
इस मैच में मुल्डर के अलावा, बेडिंघम और लुआन डी प्रिटोरियस ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. प्रिटोरियस ने 78 और बेडिंघम ने 82 रन बनाए. इसके अलावा, टोनी डी जॉर्जी ने 10, लेसेगो सिनोकवाने ने 3 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 रन बनाए. वेरेन 42 रन बनाकर नाबाद रहे.