Begin typing your search...

साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 107 से अधिक रनों से किया पस्त

South Africa vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया. कराची में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 315 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 107 से अधिक रनों से किया पस्त
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Feb 2025 12:01 AM IST

South Africa vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया. कराची में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 315 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 58 रन बनाए. रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवरों में 208 रनों पर सिमट गई. रहमत शाह ने 90 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि वियान मुल्डर और लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट चटकाए.

रिकलटन बने हीरो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को शानदार प्रदर्शन के साथ हराया. इस जीत के नायक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रियान रिकलटन रहे. उन्होंने 106 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उनकी इस शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

अफगानिस्तान की पारी पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा

अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिससे अफगान बल्लेबाज दबाव में आ गए। कगिसो रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8.3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके. लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को और मजबूत किया और अगले दौर की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ रही है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख