Begin typing your search...

कोई अकेले बैठकर उदास... BCCI के फरमान पर बोले विराट कोहली, आईपीएल 2025 को लेकर क्या कहा?

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने खिलाड़ियों के दौरों पर परिवारों की उपस्थिति का समर्थन किया, जिससे मानसिक संतुलन बना रहे. बीसीसीआई के नए नियमों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कठिन समय में परिवार का साथ जरूरी है. विराट हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अब आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलने को तैयार हैं.

कोई अकेले बैठकर उदास... BCCI के फरमान पर बोले विराट कोहली, आईपीएल 2025 को लेकर क्या कहा?
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 16 March 2025 12:57 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि लंबे अंतरराष्ट्रीय दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी जरूरी है. उनके अनुसार, परिवार के सदस्य मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं, खासकर कठिन समय में. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विराट की यह टिप्पणी बीसीसीआई के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें खिलाड़ियों के परिवारों के साथ समय बिताने पर प्रतिबंध लगाया गया था.

बीसीसीआई के नए दिशा निर्देशों के तहत, खिलाड़ियों के परिवार केवल 45 दिनों से अधिक के दौरे के पहले दो हफ्तों के बाद 14 दिनों तक उनके साथ रह सकते हैं. छोटे दौरों पर यह अवधि केवल एक सप्ताह की होगी. इस पर विराट ने कहा कि परिवार के साथ समय बिताने से खिलाड़ियों को मानसिक राहत मिलती है, जो उनके प्रदर्शन को भी प्रभावित करता है.

परिवार होता है सहारा

आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोलते हुए विराट ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि जब कोई खिलाड़ी मुश्किल दौर से गुजरता है, तो अपने परिवार के पास लौटना कितना राहत भरा होता है. उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ज़रूरतों को बिना उनकी राय लिए नियंत्रित किया जा रहा है.

खराब प्रदर्शन के बाद अकेलापन नहीं चाहते खिलाड़ी

विराट ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के बाद अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता. उन्होंने कहा कि जीवन में सामान्यता बनाए रखना जरूरी है, जिससे खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं और मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

हाल ही में विराट कोहली भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 गेंदों में 84 रन की पारी उनकी बेहतरीन पारियों में शामिल रही.

आईपीएल 2025 में कोहली की नजरें खिताब पर

विराट कोहली इस साल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते नजर आएंगे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इस सीजन में उनका लक्ष्य अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना होगा. पिछले साल उन्होंने 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी और इस बार भी वह नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख