Begin typing your search...

स्मृति मंधाना ने उल्टा दौड़कर पकड़ा धांसू कैच, Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना के इस शानदार कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. फैंस इसे WBBL के अब तक के सबसे बेहतरीन कैच में से एक मान रहे हैं. उनकी इस कोशिश ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं. स्मृति मंधाना की इस प्रदर्शन से न सिर्फ उनकी टीम को जीत मिली, बल्कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

स्मृति मंधाना ने उल्टा दौड़कर पकड़ा धांसू कैच, Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X
Smriti Mandhana
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Nov 2024 11:15 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का रोमांच चरम पर है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट की सुपरस्टार स्मृति मंधाना भी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए मंधाना न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि फील्डिंग में भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं. हाल ही में खेले गए मैच में उन्होंने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मंधाना का हैरतअंगेज कैच

मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दौरान 15वें ओवर में स्मृति मंधाना ने अपनी फुर्ती और जज्बे का अद्भुत उदाहरण पेश किया. अमांडा-जेड वेलिंगटन के ओवर की पहली गेंद पर कार्ली लीसन ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. हालांकि, गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और ऊंचाई पर चली गई. मिड-ऑफ पर खड़ी मंधाना ने तेजी से पीछे दौड़ते हुए उल्टा कैच पकड़ा. उनकी यह कोशिश इतनी शानदार थी कि इसे देखकर फैंस और साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए. मंधाना का यह कैच खेल का यादगार पल बन गया.

बल्लेबाजी में भी चमकीं मंधाना

मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. स्मृति मंधाना ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए पारी की शुरुआत की और अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूत शुरुआत दी. मंधाना ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. उन्होंने केटी मैक के साथ पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 81 रनों की साझेदारी की.

इस पारी के साथ मंधाना ने अपने इस सीजन के आंकड़े भी बेहतर कर लिए हैं. वह अब तक 5 मैचों में 28.80 की औसत से 144 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

एडिलेड स्ट्राइकर्स की बड़ी जीत

स्मृति मंधाना और अन्य बल्लेबाजों के योगदान से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. टीम के लिए लौरा वोलवार्ट ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 28 गेंदों पर 48 रन बनाए. इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में मेगन स्कट का प्रदर्शन कमाल का रहा. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.

अगला लेख