Begin typing your search...

SL vs NZ: कामिंदु मेंडिस ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मेंडिस ने शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले 7 टेस्ट मैचों में से हर एक में 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

SL vs NZ: कामिंदु मेंडिस ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Sept 2024 4:21 PM

श्रीलंका के स्टार कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट में ड्रीम डेब्यू किया है। जुलाई 2022 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद से मेंडिस ने अपने पहले 6 टेस्ट में कम से कम एक 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। अब बुधवार को गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मेंडिस ने शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले 7 टेस्ट मैचों में से हर एक में 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में इससे पहले यह कारनामा सिर्फ एक बार हुआ है। पिछले साल पाकिस्तान के सऊद शकील पहले 7 टेस्ट में 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले टेस्ट खिलाड़ी बने थे। अब इसमें मेंडिस का नाम भी जुड़ गया है।

गावस्कर-सईद को पीछे छोड़ा

इन दोनों से पहले भारत के सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद, वेस्टइंडीज के बासिल बूचर और न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ ने अपने पहले 6 टेस्ट में अर्धशतक लगाए थे। मेंडिस के शतक की बदौलत मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक 7 विकेट पर 302 रन बनाकर वापसी की। श्रीलंका का स्कोर लंच के तुरंत बाद 4 विकेट पर 106 रन हो गया था लेकिन हाल के इंग्लैंड दौरे के दौरान श्रीलंका के लिए सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे कामिंदु की बल्लेबाजी से टीम मजबूत स्थिति में पहुंची।

7 टेस्ट में 4 शतक लगा चुके कामिंदु

कामिंदु ने कहा कि श्रीलंका की टीम गुरुवार को 350 के आंकड़े के करीब पहुंचने का लक्ष्य लेकर उतरी थी। ऑलराउंडर की पारी दिन के अंतिम ओवर में 114 रन पर समाप्त हो गई। उन्हें एजाज पटेल ने पहली स्लिप में कैच कराया। कामिंदु ने कहा, 'यह शतक खास है क्योंकि यह मेरे घरेलू मैदान पर आया है। मुझे एक बड़ा स्कोर हासिल करना चाहिए था लेकिन मैं उस गेंद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सका।'

बना चुके हैं 800 से ज्‍यादा रन

दोनों हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले कामिंदु अपना 7वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका ने चायकाल तक 5 विकेट पर 178 रन बनाए थे और टीम परेशानी में दिख रही थी लेकिन कुसाल मेंडिस और कामिंदु के बीच 103 रन की साझेदारी ने टीम की स्थिति को मजबूत किया।

अगला लेख