Begin typing your search...

'ये ऑफिशियल ID है', शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज के लिए मजे, वायरल हुआ वीडियो

Shubman Gill and Mohammed Siraj: शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग करते समय अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को उनके पुराने वायरल वीडियो को लेकर चिढ़ाते हुए देखे गए.

ये ऑफिशियल ID है, शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज के लिए मजे, वायरल हुआ वीडियो
X
Shubman Gill and Mohammed Siraj
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 1:37 PM

Shubman Gilla and Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने साथी मोहम्मद सिराज का के मजाकिया अंदाज में मजे लिए. उन्होंने एक मजेदार पल साझा किया, जो पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलते समय हुआ. यह घटना तब हुई जब बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा था, जिसमें नाजमुल हुसैन शान्तो और मोमिनुल हक क्रीज पर थे.

गिल का मजाकिया कमेंट

जब रविचंद्रन अश्विन ने 22वें ओवर में गेंदबाज़ी की, तो गिल को मोमिनुल के लिए सिली पॉइंट पर फील्डिंग के लिए लाया गया. फील्डिंग पोजिशन की ओर जाते हुए, गिल ने मजाक करते हुए जोर से कहा, “MohammedSirajOfficial official id hai baaki sab fake hai!” (मोहम्मद सिराज का ऑफिशियल आईडी है, बाकी सब फेक हैं.) यह कमेंट सिराज के उस वायरल वीडियो की ओर इशारा कर रही थी, जिसमें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का आधिकारिक ऐलान किया था.

सिराज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे कि मोहम्मद सिराज सिराज इंस्टा की ऑफीसियल आईडी है, बाकी सब फेक आईडी है.


गिल का शानदार प्रदर्शन

इस मजेदार पल के बीच, गिल ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 119 रन बनाए, जबकि पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे. इस पारी में गिल ने 176 गेंदों में दस चौके और चार छक्के लगाए.

भारत की बड़ी जीत


गिल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई, जिसने भारत को 450 से अधिक की बढ़त दिलाई. पंत ने भी अपनी पारी में 109 रन बनाकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. इस साझेदारी के कारण भारत ने दूसरी पारी में 514 रन की विशाल बढ़त हासिल की.

भारत ने इस मैच को 280 रन से जीतकर अपने प्रदर्शन को साबित किया. शुभमन गिल और उनके साथी खिलाड़ियों ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई, और गिल के इस मजेदार पल ने टीम के माहौल को और भी हल्का कर दिया.

अगला लेख