Begin typing your search...

भारत के पहले टेस्ट कप्तान कौन थे, शुभमन गिल से पहले कितने खिलाड़ियों ने संभाली टीम की कमान? जानिए सबकुछ

शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान चुन लिया गया है. वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का पहला टेस्ट कप्तान कौन था, किसकी कप्तानी में भारत को पहली जीत मिली और अब तक कितने खिलाड़ी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं... अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए, जानते हैं...

भारत के पहले टेस्ट कप्तान कौन थे, शुभमन गिल से पहले कितने खिलाड़ियों ने संभाली टीम की कमान? जानिए सबकुछ
X
( Image Source:  ANI )

Shubman Gill Test Captain Team India: भारतीय टेस्ट क्रिकेट का नया युग शुरू हो गया है. शुभमन गिल के रूप में भारतीय टीम को अपना नया टेस्ट कप्तान मिल गया है. 25 साल के गिल अब भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. वे इस पद को संभालने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है.

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसके बाद गिल को टेस्ट का नया कप्तान बनाने का फैसला लिया गया. चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने पर विचार नहीं किया, क्योंकि उन्हें फिटनेस और workload मैनेजमेंट के तहत सीमित रखने की योजना है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि गिल को दीर्घकालिक नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है.

गिल का टेस्ट करियर अब तक:

  • डेब्यू: दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • टेस्ट मैच: 32
  • रन: 1893
  • शतक: 5
  • अर्धशतक: 7


गिल की कप्तानी में अगली सीरीज

भारत की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी, जो 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होगी. यह सीरीज़ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी.


भारत के पहले टेस्ट कप्तान कौन थे?

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे. उन्होंने 4 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. नायडू 1932-32 तक टीम के कप्तान रहे.

भारत के अब तक के टेस्ट कप्तानों की लिस्ट

  1. सीके नायडू (1932-1934)
  2. विजयनगरम के महाराजकुमार (1936)
  3. इफ्तिखार अली खान पटौदी (1946)
  4. लाला अमरनाथ (1947-1952)
  5. विजय हजारे (1951-1953)
  6. वीनू मांकड़ (1955-1959)
  7. गुलाम अहमद (1955-1959)
  8. पॉली उमरीगर (1955-1958)
  9. हेमू अधिकारी (1959)
  10. दत्ता गायकवाड़ (1959)
  11. पंकज राय (1959)
  12. गुलाबराय रामचंद (1959-1960)
  13. नारी कॉन्ट्रैक्टर (1960-1962)
  14. मंसूर अली खान पटौदी (1962-1975)
  15. चंदू बोर्डे (1967)
  16. अजीत वाडेकर (1971-1974)
  17. एस. वेंकटराघवन (1974-1979)
  18. सुनील गावस्कर (1976-1985)
  19. बिशन सिंह बेदी (1976-1978)
  20. गुंडप्पा विश्वनाथ (1980)
  21. कपिल देव (1983-1987)
  22. दिलीप वेंगसरकर (1987-1989)
  23. रवि शास्त्री (1988)
  24. के.श्रीकांत (1989)
  25. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990-1999)
  26. सचिन तेंदुलकर (1996-2000)
  27. सौरव गांगुली (200-2005)
  28. राहुल द्रविड़ (2003-2007)
  29. वीरेंद्र सहवाग (2005-2012)
  30. अनिल कुंबले ( 2007-2008)
  31. एमएस धोनी (2008-2014)
  32. विराट कोहली (2014-2022)
  33. अजिंक्य रहाणे (2017-2021)
  34. केएल राहुल (2022)
  35. रोहित शर्मा (2022-2024)
  36. जसप्रीत बुमराह (2022-2025)
  37. शुभमन गिल (2025-)

भारत को पहला टेस्ट मैच किसने जिताया था?

लाला अमरनाथ टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 1952 में दिल्ली और मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी. विराट कोहली टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 68 मैचों में से 40 में टीम को जीत दिलाई थी. उनकी कप्तानी में 17 मैचों में टीम को हार मिली, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में 24 मैचों में से 12 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 3 मैच ड्रॉ रहे.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन. अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख